Close
मनोरंजन

बंद होने जा रही है Imlie की सीरियल,टॉप 5 में होने के बावजूद -जाने क्यों ?

मुंबई – हाल ही में आदित्य का किरदार अदा करने वाले मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashisht) ने शो को अलविदा कह दिया। ‘इमली’ से उनकी छुट्टी होने के बाद कहीं न कहीं लोगों को यह लगने लगा था कि अब टीवी की दुनिया से हमेशा के लिए ‘इमली’ की छुट्टी होने वाली है। हालांकि इस मामले पर अब खुद शो की प्रोड्यूसर ने चुप्पी तोड़ी है।

इन दिनों ‘इमली’ केवल आर्यन और इमली के इर्द-गिर्द घूम रहा है और खास बात तो यह है कि दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं अगर ‘इमली’ को बीच में ही बंद किया जाता है तो इससे फैंस को तो निराशा होगी ही, साथ ही इमली और आर्यन की कहानी भी अधूरी रह जाएगी।

‘इमली’ बंद नहीं हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने दी है। उनका कहना है कि शो बंद नहीं होने वाला है, हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बता दें कि ‘इमली’ से लीड एक्टर गश्मीर महाजनी के जाने के बाद मनस्वी वशिष्ठ ने आदित्य के तौर पर शो में एंट्री की थी।

Back to top button