Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

डिलीवरी से पहले ऐसी थी भारती सिंह की हालत, सामने आया Video

मुंबई – मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. टीवी कपल हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर में आख़िरकार नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज उठी। हालांकि इस बीच भी भारती सिंह शूटिंग में बिजी थी। वो लगातार काम कर रही थी। भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.

इसके बाद अब भारती का डिलीवरी से पहले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में भारती लेबर पेन में हैं और अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देने का इंतजार कर रही हैं. दरअसल, ये वीडियो भारती ने खुद शूट किया है और यू ट्यूब चैनल पर अपना ये व्लॉग शेयर किया है. लाइफ ऑफ लिंबाचिया यूट्यूब चैनल पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए इस कपल ने वीडियो के टाइटल में लिखा इट्स अ बॉय, गुड न्यूज़ आउट… इस ब्लॉग की शुरुआत होती है भारती सिंह की आवाज से जहां वह बोलती नजर आती हैं कि फाइनली हम बेबी लेने जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में जहां भारती केवल 1 ही बच्चा करने की हिदायत दे रही हैं, तो वहीं हर्ष लिंबाचिया भारती से 6 बच्चों की डिमांड कर रहे हैं.

हॉस्पिटल जाते हुए भारती सिंह के चेहरे पर घबराहट और एक्साइटमेंट का लेवल साफ नजर आ रहा था. तो वहीं भारती सिंह नर्स से सवाल-जवाब करती हुईं भी दिखाई दीं. भारती सिंह के चेहरे पर नर्वसनेस साफ झलक रही थी. भारती सिंह के हर मूमेंट को अपने कैमरे में कैद करते हुए हर्ष लिंबाचिया उनकी वीडियो बना रहे थे. वीडियो के अंत में यह दोनों अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताते हैं कि उनके नन्हे राजकुमार ने इस दुनिया में जन्म ले लिया है.

भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है. हर दिन पैपराजी भारती को शूटिंग के सेट पर स्पॉट करते थे और भारती के तमाम दिलचस्प वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते थे.

Back to top button