Close
भारत

फिर लगी शताब्दी एक्सप्रेस में आग, कोच को ट्रेन से किया गया अलग

गाजियाबाद – आज सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के जेनरेटर कार में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच ने गाजियाबाद स्टेशन पर आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अच्छी बात यह है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकती है। बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है। ट्रेन सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। घटना की वजह से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। याद हो कि शनिवार 13 मार्च को भी दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई थी। जिसमें आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

Back to top button