Close
ट्रेंडिंगभारत

हे भगवान! 4 माह के बच्चे को पड़ोसन ने पिलाया तेजाब

पानीपत – हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटे बच्चों की आपसी कहासुनी में एक महिला ने 4 माह के मासूम को तेजाब पिला दिया। मासूम बच्चे की मां बाहर पानी लेने गई थी। तभी पड़ोसन ने मासूम को तेजाब पिला दिया। पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम की मौतहो गई।

पानीपत के सामान्य अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीत महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मासूम का पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि आठ दिन पहले आरोपी महिला की बेटी के साथ पीड़ित मां की बड़ी बेटी का झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में आरोपी महिला ने मंगलवार सुबह आठ बजे मासूम को तेजाब पिलाया और फरार हो गई।

आरोप है कि मंगलवार सुबह 8 बजे मकान मालिक ने पानी भरने के लिए आवाज लगाई तो कांता दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरने गई थी। जैसे ही वह ऊपर आई तो पड़ोसी महिला उसके कमरे से निकलकर भाग रही थी। वह कमरे में गई तो बेटे हर्षित के मुंह से झाग निकल रहा था और फर्श पर तेजाब पड़ा था।

Back to top button