x
आईपीएल 2022खेल

मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार, रोते नजर आये ईशान किशन?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने बुधवार को हुए मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर मुंबई को मात दी. पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह उसे नहीं पा सकी. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है. यह पहली बार हुआ है कि मुंबई इंडियंस ने किसी आईपीएल में अपने शुरुआती पांच मैच लगातार गंवाए हैं.

मुंबई इंडियंस की इस मैच में शुरुआत शानदार नहीं रही थी. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले चौके-छक्के लगाए लेकिन 28 के स्कोर पर वह आउट हो गए. उनके तुरंत बाद ईशान किशन का भी विकेट गिरा. मुंबई सिर्फ 32 पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद कमाल ही हो गया. 19-19 साल के दो लड़के यानी डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.

दोनों खिलाड़ियों के बीच 41 बॉल में 84 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई इंडियंस की इस मैच में वापली करवा दी. डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ही ओवर में चार छक्के मारे और कुल 49 रनों करी पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा 36 रन पर रनआउट हो गए. इसके बाद कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 10 रन बनाकर रनआउट हुए.

पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में ज़बरदस्त शुरुआत मिली. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने 97 रन जोड़े और अपनी टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. कप्तान मयंक अग्रवाल फॉर्म में लौटे और तूफानी 52 रन बना डाले. शिखर धवन ने भी टीम के लिए 70 रन बनाए. इस बार लियाम लिविंगस्टोन नहीं चले और जसप्रीत बुमराह की ज़बरदस्त यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए.

आखिरी में टीम के लिए जितेश शर्मा (30 रन) ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में शाहरुख खान (15 रन) ने बड़ी हिट लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

 

Back to top button