x
खेल

रोहित शर्मा नए हेयर स्टाइल ने जीता फैंस का दिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरना जानते हैं, 22 गज पर गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटने वाले हिटमैन अब अपने लुक को लेकर खबरों में हैं। जहां रोहित का ये नया लुक BCCI के अवॉर्ड शो में देखने को मिला और उसकी तस्वीरें कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

कप्तान रोहित शर्मा का नया अंदाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के अवार्ड शो में शामिल हुए। हालांकि, उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई अवॉर्ड नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वह अपने लुक्स के कारण सबकी निगाहों पर थे।अवॉर्ड शो में रोहित शर्मा अपने नए हेयरस्टाइल में नजर आए। इस कार्यक्रम से पहले रोहित ने एक फोटोशूट कराया जो कि अब वायरल हो रहा है।रोहित शर्मा ब्लैक कोट पैंट में बहुत ही स्मार्ट और कूल लग रहे थे। इसके साथ ही वह इस फोटोशूट में काफी फिट भी नजर आए।

कप्तान रोहित शर्मा की टीम के साथ जुड़ा नया नाम

दूसरी ओर कल से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, उससे पहले विराट कोहली ने पहले 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा की टीम के साथ एक नया नाम जुड़ गया है, वो नाम है बल्लेबाज रजत पाटीदार का और रजत लाल गेंद के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा।

रोहित के लुक ने लूट ली पूरी महफिल

वहीं इस अवॉर्ड शो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ब्लैक सूट में शानदार नजर आ रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां कप्तान रोहित शर्मा ने बटोरी। जहां रोहित एक कुल हेयर कट में नजर आए, साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी फैन्स के साथ में शेयर की। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को साल के हिसाब से अवॉर्ड दिए गए, तो शो में निजी कारणों के चलते विराट कोहली शामिल नहीं हो पाए और फैन्स ने भी उनको काफी ज्यादा मिस किया।

अब तो अवॉर्ड लेने की आदत हो गई है मोहम्मद शमी को

BCCI के NAMAN अवॉर्ड शो में पहुंचे थे मोहम्मद शमी भी।इस दौरान तेज गेंदबाज शमी को एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया।शमी को मिला बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (2019-20) का अवॉर्ड।जिसके बाद से वो लगातार अवॉर्ड के साथ डाल रहे हैं अपनी तस्वीरें।इन दिनों मोहम्मद शमी चोटिल बताए जा रहे हैं, जिसके कारण वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वहीं शमी ने आखिरी मैच टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वो मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था। उसके बाद से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं और सभी को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के 3 टेस्ट मैचों के लिए फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। वर्ल्ड कप में शमी के नाम सबसे ज्यादा 24 विकेट थे और उसके बाद उनको Arjuna Award भी मिला था हाल ही में।

BCCI के अवॉर्ड शो का वीडियो भी आया सामने

टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में टीम के कप्तान रोहित काफी ज्यादा Chill मूड में नजर आ रहे थे और ज्यादा टेंशन उनके चेहरे पर नजर नहीं आ रही थी। वहीं रोहित की कप्तानी में टीम ने 2024 का आगाज जीत के साथ किया था, टीम ने पहले अफ्रीका को टेस्ट मैच हराया था और उसके बाद अफगान टीम के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी। इस सीरीज में रोहित के बल्ले से शतक भी निकला था और वो उनके टी20I करियर का 5वां शतक था।

Back to top button