Close
भारत

प्राइवेट पार्ट में छिपा रखी थी 16 करोड़ की ड्रग्स, डाॅक्टरों ने निकाले 60 केप्सूल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जयपुर – जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। एक अफ्रीकी महिला अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में ड्रग्स से भरे 70-80 केप्सूल छिपाकर लाई थी। डीआरआई की टीम ने शनिवार 19 फरवरी को ही इस महिला को पकड़ लिया था लेकिन ड्रग्स होने के बावजूद डीआरआई की टीम ड्रग्स को बरामद नहीं कर सकी।

बाद में महिला को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने रविवार और सोमवार को महिला के प्राइवेट पार्ट से कुल 60 केप्सूल बाहर निकाले जा चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अभी और केप्सूल छिपे हुए हैं जिन्हें निकालने के प्रयास चल रहे हैं। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक बरामद किया गया ड्रग हाई क्वालिटि का है। इसकी जांच दिल्ली या पूणे की लैब से कराया जाएगा। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि 60 केप्सूल में छिपे ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है।

ड्रग्स की तस्करी करने वाली यह 32 वर्षीय महिला युगांडा की रहने वाली है। इसका नाम हैवेंस लोपेज बताया जा रहा है। फिलहाल यह महिला सवाई मानसिंह अस्पताल के जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम के साथ डीआरआई के अधिकारी भी अस्पताल में डटे हुए हैं। दो महीने पहले भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने कैन्या निवासी एक महिला यात्री के कब्जे से 90 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। कैन्या की महिला यात्री के कब्जे से 12 किलो 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

उस महिला के खिलाफ पूर्व में ही लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था क्योंकि सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दो विदेशी महिलाओं से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। उन्हीं के जरिए केन्या निवासी महिला यात्री द्वारा ड्रग्स की तस्करी करने की सूचना मिली थी।

Back to top button