x
भारत

हरदा पटाखा फैक्ट्री भीषण आग लगने से 11 लोग हुई मौत, मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री (Harda Factory Blast) में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 174 अन्य घायल हो गए, बिना लाइसेंस वाली फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। जानकारी के मुताबिक ये फैक्ट्री पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से बिना वैध लाइसेंस और जरूरी सुरक्षा सावधानियों के बिना चल रही थी।बता दें कि साल 2017 में पटाखा यूनिट मालिकों ने विस्फोटक अधिनियम के तहत लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था, तब तत्कालीन हरदा जिला कलेक्टर को पता चला कि राजधानी भोपाल से करीब 150 किमी दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके में मौजूद फैक्ट्री बिना आवश्यक लाइसेंस के पटाखे बना रही थी मौजूदा परमिट में सिर्फ चाइनीज पटाखे और फुलझड़ियां समेत स्टोरेज और बिक्री की परमिशन थी।

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद 11 लोगों की मौत

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, आरोपियों की कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान हरदा पुलिस को आरोपियों की लोकेशन राजगढ़ जिले के सारंगपुर में मिली। इसके बाद हरदा पुलिस के द्वारा सारंगपुर पुलिस को अलर्ट किया गया।

आरोपी उज्जैन के रास्ते से भागने की फिराक में

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उज्जैन के रास्ते से भागने की फिराक में हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के जरिये आरोपियों की लोकेशन पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने तुरंत अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, जिसके बाद उज्जैन के समीप मक्सी में पुलिस टीम ने दबिश दी। लेकिन वहां से दोनों आरोपी फरार हो चुके थे, जिनका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर के करीब हाईवे पर फैक्ट्री के दोनों मालिकों को धर दबोचा।इस मामले में हरदा जिले के एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्लास्ट से जुड़े मामले में आरोपियों को कस्टडी में लिया गया है, जिनमें फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में शहर के सिविल लाइन थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस से बचकर भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने सारंगपुर से पकड़ा है, और फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ।

हरदा में धमाके के बाद भूकंप जैसे हालात

बता दें कि विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में काला धुआं फैल गया,धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों और दुकानों की खिड़कियां टूट गईं सामने आए एक वीडियो में फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं निकलता देखा जा सकता है।पास की जगहों पर पर धुआं फैलने की वजह से लोग डर से इधर-उधर भागने लगे।जानकारी के मुताबिक इस घटना में फैक्ट्री के आसपास के दर्जनों घर जल गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने इस की तुलना हरदा में आए भूकंप से की। इसके अलावा वहां कई वाहन भी विस्फोट से लगी आग की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी के हमीदिया अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।उन्होंने कहा, “मैंने सभी जिलों से ऐसे ही स्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है, हम ऐसी कार्रवाई करेंगे जो याद रहेगी।

राजू बीते 20 सालों से यहां फैक्ट्री का संचालन कर रहा था

राजेश अग्रवाल उर्फ राजू बीते 20 सालों से यहां फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। उसके खिलाफ कई बार शिकायत मिल चुकी थी। शिकायत के बावजूद वह हर बार कार्रवाई से बच निकलता था। फैक्ट्री चलाने की मंजूरी तत्कालीन कमिश्नर ने कलेक्टर की आपत्ति के बाद थी। उस समय आईएएस अधिकारी माल सिंह नर्मदापुरम के कलेक्टर थे। हादसे के बाद उन्होंने सफाई दी है कि हमने सिर्फ उस समय के लिए स्टे दिया था। वह लगातार इसका संचालन करता रहा है।

Back to top button