x
खेल

जानिए कौन हैं आकाश दीप?,जिनकी टीम इंडिया में हुई सरप्राइज एंट्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी. फिलहाल, यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. हैदराबाद टेस्ट में अंग्रेजों ने भारत को हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली अंग्रेजों को हराया. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए आकाश दीप को टीम इंडिया का हिस्सा का बनाया गया है. यानी, इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों में आकाश दीप टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

कौन हैं तेज गेंदबाज आकाश दीप?

आपको बता दें कि आकाश दीप को पहले लिमिटेड ओवर्स के लिए भारतीय टीम से कॉल आ चुका है। लेकिन टेस्ट टीम में उनको पहली बार मौका मिला है। आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। उन्होंने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे। वैसे तो आकाश दीप का जन्म बिहार में हुआ है। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं।

भारत ए के लिए किया दमदार प्रदर्शन

बंगाल के 27 साल के तेज गेंदबाज ने हाल ही में इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दमदार प्रदर्शन करके टीम प्रबंधन को प्रभावित किया था। आकाश दीप भारत ए की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में 13 विकेट झटके।

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं आकाश दीप…

आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में रेस्ट ऑफ इंडिया और बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आंकड़ें बताते हैं कि आकाश दीप ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.04 की इकॉनमी और 23.18 की एवरेज से 103 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस युवा गेंदबाज ने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है. जबकि किसी मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 1 दफा किया है. इसके अलावा आकाश दीप 28 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.

आरसीबी के कप्‍तान बेहद प्रभावित

आकाश दीप को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2022 में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। आकाश दीप ने अब तक 7 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 6 विकेट लिए। आईपीएल में बेशक आकाश दीप को खुद को साबित करना है, लेकिन भारतीय टीम में बुलावे से निश्चित ही उनका विश्‍वास काफी बढ़ेगा। अपने पहले सीजन में आकाश दीप ने कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस को भी काफी प्रभावित किया। डु प्‍लेसिस ने आरसीबी के वीडियो में कहा था, ”दिनेश कार्तिक शानदार है, लेकिन मुझे सबसे ज्‍यादा प्रभावित आकाश दीप ने किया। वो नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और बहुत ही अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी की। मैं उनकी गति से भी हैरान हूं। हमें देखकर अच्‍छा लगा कि युवा गेंदबाज आगे आ रहा है और दमदार प्रदर्शन करके दिखाएगा।”

श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

अंतिम 3 टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि उन्होंने दूसरे टेस्ट के बाद कमर दर्द और ग्रोइन में खींचाव की शिकायत की थी। लेकिन बीसीसीआई ने उनको टीम से बाहर करने की कोई वजह नहीं बताई।

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए थे

आकाश दीप इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंडिया ए की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे जिसमें 4 विकेट हॉल भी शामिल थे. आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2022 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 7 आईपीएल मैचों में 6 विकेट चटकाए.

आईपीएल से पहले बढ़ेगा आत्मविश्वास

आकाश दीप को अभी आईपीएल (IPL) में खुद को साबित करना है. भारतीय टीम में शामिल किए जाने के बाद आकाश दीप का मनोबल वास्तव में बढ़ेगा और वह इस कॉन्फिडेंस को लेकर आगामी आईपीएल में उतरेंगे. आईपीएल में अपने पहले सीजन में उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसी को पेस से काफी प्रभावित किया था.

ऐसा रहा है आकाश दीप का करियर

आकाश दीप ने लिस्ट-ए मैचों में 24.50 की एवरेज और 30.4 की स्ट्राइक रेट से 42 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 41 टी20 मैचों में 7.52 की इकॉनमी और 18.1 की स्ट्राइक रेट से 48 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. पिछले दिनों आकाश दीप इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ नजर आए थे. आकाश दीप ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों में 13 विकेट झटके. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं?

आकाश दीप का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

आकाश दीप ने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं. वह बंगाल की टीम में एक नियमित गेंदबाज रहे हैं और लगातार विकेट चटकाते रहे हैं. लोअर ऑर्डर में आकाश दीप ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 छक्के और 24 चौके उड़ाए हैं. लिस्ट ए के 28 मैचों में वह 42 विकेट झटक चुके हैं.

अंतिम 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।

Back to top button