x
खेल

Live क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर फटी PAK खिलाड़ी की पैंट, जाते-जाते बची इज्जत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कराची – पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, इस मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की बीच मैदान पर पैंट फट गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही सनसनी मच गई और लोग जमकर अपने रिएक्शंस देने लगे.

दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 123वें ओवर की है. इस ओवर को नौमान अली डाल रहे थे. नौमान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रिवर्स स्वीप खेला. गेंद प्वाइंट की ओर गई, जिसे सब्स्टीट्यूट फील्डर शान मसूद ने रोकने की कोशिश की. शान मसूद गेंद को रोकने के प्रयास में बाउंड्री पर रखे बैनर से रगड़ते हुए बाहर चले गए. जब वह खड़े हुए तो देखा कि बाईं ओर उनकी पैंट फट गई थी. इसके बाद एक यूजर्स ने लिखा, ‘शुक्र है नीचे कुछ पहना है.’

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक (157) और अजहर अली (185) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी जोरदार जबरदस्त किया है. मेहमान कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं. मैच के चौथे दिन ये हास्यास्पद वाकया देखने को मिला, जब लाइव मैच में सरेआम पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद की पैंट फट गई. वो तो शुक्र था कि शान मसूद ने नीचे कुछ पहना था और उनकी इज्जत बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया पर फैंस शान मसूद के जमकर मजे ले रहे हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई क्रिकेट सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में 3 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने के लिए यहां आई हुई है. फिलहाल पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 159 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली. मार्नश लाबुशेन 90 रन बनाकर आउट हुए. डेविड वॉर्नर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टीव स्मिथ ने 78 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नौमान अली अभी तक 4 विकेट झटक चुके हैं.

Back to top button