SBI Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/sbi/ Local news website Thu, 09 Feb 2023 08:51:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://i0.wp.com/www.bignews.co/wp-content/uploads/2020/08/faviconicon.png?fit=32%2C32&ssl=1 SBI Archives - bignews https://www.bignews.co/tag/sbi/ 32 32 184363435 अदाणी समूह के मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कल https://www.bignews.co/2023/02/09/%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%bf/ Thu, 09 Feb 2023 08:46:15 +0000 https://www.bignews.co/?p=91140 नई दिल्ली – हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच को लेकर शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट इसके लिए केंद्र सरकार को एक समिति गठित करने का निर्देश दे। अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर …

The post अदाणी समूह के मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कल appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच को लेकर शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट इसके लिए केंद्र सरकार को एक समिति गठित करने का निर्देश दे।

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दखिल याचिका में जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। वकील विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ से जल्द सुनवाई की मांग की। विशाल तिवारी ने कोर्ट से कहा, “ऐसी ही याचिका 10 फरवरी को सुनवाई के लिए लगी हुई है, उसी के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई की जाए.”

इससे पहले पिछले हफ्ते वकील एमएल शर्मा ने शीर्ष अदालत में एक और जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें अमेरिका स्थित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के शॉर्ट सेलर नाथन एंडरसन और भारत और अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अदाणी समूह के शेयर के मूल्य को कृत्रिम तरीके से गिराने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की गई थी।

याचिका में सुप्रीम कोर्ट में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही कोर्ट से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश जारी करने की गुजारिश की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत अन्य जांच एजेसिंयों को एसआईटी में शामिल कर जांच कराने की मांग की गई है।

The post अदाणी समूह के मामले में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कल appeared first on bignews.

]]>
91140
बच्‍चों को सेविंग्‍स सिखाने के लिए SBI ने शुरू किया ‘पहला कदम’और’पहली उड़ान’ https://www.bignews.co/2022/12/22/%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e2%80%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e2%80%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%96/ Thu, 22 Dec 2022 13:50:05 +0000 https://www.bignews.co/?p=88566 नई दिल्ली – अपने माता-पिता को देखकर ही बच्‍चे काफी कुछ सीखते हैं. इसलिए बचपन से ही हर पैरेंट्स को अपने बच्‍चों को वो आदतें डलवानी चाहिए जो भविष्‍य में उनके लिए मददगार साबित हों. पैसों की बचत करने की आदत भी बच्‍चों को बचपन से ही डालनी चाहिए ताकि वे धन की अहमियत को …

The post बच्‍चों को सेविंग्‍स सिखाने के लिए SBI ने शुरू किया ‘पहला कदम’और’पहली उड़ान’ appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – अपने माता-पिता को देखकर ही बच्‍चे काफी कुछ सीखते हैं. इसलिए बचपन से ही हर पैरेंट्स को अपने बच्‍चों को वो आदतें डलवानी चाहिए जो भविष्‍य में उनके लिए मददगार साबित हों. पैसों की बचत करने की आदत भी बच्‍चों को बचपन से ही डालनी चाहिए ताकि वे धन की अहमियत को सीख सकें.

एसबीआई का’पहला कदम’ एक बचत खाता है. इस अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तौर पर खोला जाता है. दूसरे अकाउंट होल्‍डर के रूप में इसमें बच्‍चे के पैरेंट्स या कानूनी रूप से जो भी अभिभावक हैं, उनका नाम शामिल होता है. इस अकाउंट को चलाने के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती. इसे एसबीआई बैंक की किसी भी शाखा में खुलवाया जा सकता है.

नाबालिग के लिए SBI का ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’ खाते को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह खुलवा सकते हैं. ऑनलाइन खाता आप एसबीआई की वेबसाइट या यूनो ऐप के जरिए खोल सकते हैं, वहीं ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक की ब्रान्‍च में जाना होगा.

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’, दोनों ही खातों पर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक और एटीएम कार्ड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. दोनों ही अकाउंट पर ब्‍याज दर सामान्‍य बचत खाते के समान 2.70% प्रतिवर्ष के हिसाब से दी जाती है.
‘पहला कदम’ अकाउंट के लिए, 5,000 रुपए की निकासी / पीओएस सीमा के साथ बच्चे का फोटो के साथ एटीएम-सह-डेबिट कार्ड नाबालिग और गार्जियन के नाम से जारी किया जाता है. साथ ही नाबालिग के नाम पर गार्जियन को पर्सनल चेकबुक (10 चेक पत्तियों के साथ) जारी की जाती है.
वहीं ‘पहली उड़ान’ खाते की बात करें तो इसमें 5,000 रुपए की निकासी / पीओएस सीमा के साथ उभरा हुआ एटीएम-सह-डेबिट, नाबालिग के नाम से जारी किया जाता है. पर्सनल चेकबुक (10 चेक पत्तियों के साथ) जारी की जाती है.

The post बच्‍चों को सेविंग्‍स सिखाने के लिए SBI ने शुरू किया ‘पहला कदम’और’पहली उड़ान’ appeared first on bignews.

]]>
88566
एसबीआई के ग्राहक इन नंबरों से न उठाएं कॉल,बैंक के ग्राहक सतर्क रहे https://www.bignews.co/2022/04/22/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%95-%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8b/ Fri, 22 Apr 2022 06:39:04 +0000 https://www.bignews.co/?p=69954 नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी बैंक ग्राहकों से कुछ चुनिंदा नंबरों से कॉल न करने का आग्रह किया है जो कथित तौर पर फ़िशिंग घोटाले में शामिल हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक ऋणदाता ने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट के लिए किसी भी फ़िशिंग लिंक पर क्लिक न करने का अनुरोध किया है।ऑनलाइन …

The post एसबीआई के ग्राहक इन नंबरों से न उठाएं कॉल,बैंक के ग्राहक सतर्क रहे appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी बैंक ग्राहकों से कुछ चुनिंदा नंबरों से कॉल न करने का आग्रह किया है जो कथित तौर पर फ़िशिंग घोटाले में शामिल हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक ऋणदाता ने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट के लिए किसी भी फ़िशिंग लिंक पर क्लिक न करने का अनुरोध किया है।ऑनलाइन घोटाले और धोखाधड़ी के मामले इन दिनों काफी आम हो गए हैं। इन धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए, एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

जब से देश में कोविड-19 महामारी आई है, तब से बैंकिंग धोखाधड़ी की संख्या में खतरनाक वृद्धि देखी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में बैंकों ने अप्रैल और सितंबर 2021 के बीच कुल 4,071 धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं।

बैंक ने दो फोन नंबर साझा किए जो इस तरह के फ़िशिंग स्कैम में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं। “एसबीआई ग्राहकों को दो नंबरों से कॉल आ रहे हैं। -+91-8294710946 और +91-7362951973 उन्हें केवाईसी अपडेट के लिए फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए कहें। सभी एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि वे ऐसे किसी भी फ़िशिंग/संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें”, बैंक ने ट्वीट किया।

बेगुनाह ग्राहकों को बेवकूफ बनाने और उनकी गाढ़ी कमाई को हथियाने के लिए जालसाज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इसके चलते एसबीआई ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें कोई फ़िशिंग कॉल या ईमेल प्राप्त होता है तो वे रिपोर्ट करें।

बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भी भेजा, जिसमें लिखा था, “यदि किसी ग्राहक को फ़िशिंग ईमेल प्राप्त होता है, तो वह ऐसे मामलों की रिपोर्ट रिपोर्ट.phishing पर बैंक को कर सकता है।”

The post एसबीआई के ग्राहक इन नंबरों से न उठाएं कॉल,बैंक के ग्राहक सतर्क रहे appeared first on bignews.

]]>
69954
SBI scheme : इस योजना से 10,000 रुपये मासिक कैसे कमा सकते हैं -देखे https://www.bignews.co/2022/03/29/sbi-scheme-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-10000-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95/ Tue, 29 Mar 2022 18:14:15 +0000 https://www.bignews.co/?p=63151 नई दिल्ली – एसबीआई की यह विशेष जमा योजना आपको एक निश्चित समय के बाद एक निश्चित मासिक आय प्राप्त करना शुरू करने का अवसर देती है। इस योजना को SBI वार्षिकी जमा योजना कहा जाता है। सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए पेश की जाती है। इस …

The post SBI scheme : इस योजना से 10,000 रुपये मासिक कैसे कमा सकते हैं -देखे appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – एसबीआई की यह विशेष जमा योजना आपको एक निश्चित समय के बाद एक निश्चित मासिक आय प्राप्त करना शुरू करने का अवसर देती है। इस योजना को SBI वार्षिकी जमा योजना कहा जाता है। सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए पेश की जाती है। इस विशेष जमा योजना के बारे में और जानने के लिए पढ़ें और यह भी गणना करें कि आप योजना से 10,000 रुपये मासिक कैसे कमा सकते हैं।

इस योजना के तहत, जो एसबीआई की शाखाओं के बीच हस्तांतरणीय है, ग्राहकों को एकमुश्त एकमुश्त जमा करने की आवश्यकता होती है और इसे समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में प्राप्त किया जाएगा। इस राशि में आंशिक रूप से मूल राशि और घटती मूलधन राशि पर ब्याज शामिल होगा, जिसे तिमाही दरों पर संयोजित किया जाता है और मासिक मूल्य पर छूट दी जाती है।

SBI वार्षिकी जमा योजना सभी शाखाओं में उपलब्ध है
इस योजना के तहत अधिकतम जमा राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं है
जमा राशि प्रासंगिक अवधि के लिए 1000 रुपये की न्यूनतम मासिक वार्षिकी पर आधारित है
15,00,000 रुपये तक की जमा राशि के लिए समयपूर्व भुगतान की अनुमति है। सावधि जमाओं पर लागू होने पर दंड वसूलनीय होगा।
जमाकर्ता की मृत्यु के मामले में, बिना किसी सीमा के समयपूर्व भुगतान की अनुमति है।
ब्याज दर जनता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा पर लागू है
जमा के महीने के बाद महीने की सालगिरह की तारीख पर वार्षिकी का भुगतान। यदि वह तारीख मौजूद नहीं है (29, 30 और 31), तो इसका भुगतान अगले महीने की पहली तारीख को किया जाएगा।
नामांकन केवल व्यक्ति के पक्ष में उपलब्ध है
विशेष मामलों में वार्षिकी की शेष राशि का 75% तक ओवरड्राफ्ट/ऋण दिया जा सकता है।
ओडी/ऋण के वितरण के बाद, आगे वार्षिकी भुगतान केवल ऋण खाते में जमा किया जाएगा।
सावधि जमा के बदले यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है
शाखाओं के बीच हस्तांतरणीयता की अनुमति

[category business]

The post SBI scheme : इस योजना से 10,000 रुपये मासिक कैसे कमा सकते हैं -देखे appeared first on bignews.

]]>
63151
SBI : बदला पैसे से जुड़ा यह नियम, ग्राहक दें ध्यान https://www.bignews.co/2022/02/02/sbi-this-rule-related-to-revenge-money-customers-should-pay-attention/ Wed, 02 Feb 2022 11:19:27 +0000 https://www.bignews.co/?p=43850 नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ेगा। दरअसल, SBI ने अपनी बैंक ब्रांच में किए गए पैसे ट्रांसफर के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) की सीमा बढ़ा दी है। ये नई दरें 1 फरवरी, 2022 से लागू …

The post SBI : बदला पैसे से जुड़ा यह नियम, ग्राहक दें ध्यान appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ेगा। दरअसल, SBI ने अपनी बैंक ब्रांच में किए गए पैसे ट्रांसफर के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) की सीमा बढ़ा दी है। ये नई दरें 1 फरवरी, 2022 से लागू कर दी गई है।

इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए किसी भी IMPS लेनदेन पर ₹5 लाख तक जीएसटी पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाएगा। SBI, एसेट, डिपॉजिट, ब्रांचेज, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 94.4 मिलियन और करीब 21 मिलियन है।

SBI ने अपने बयान में कहा कि YONO ऐप सहित इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए ₹5 लाख तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगेगा। ग्राहक अब IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक का पेमेंट तुरंत कर सकेंगे। पहले यह सीमा 2 लाख रुपये थी। हालांकि, अगर आप बैंक ब्रांच में जाकर IMPS करते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक की शाखाओं से होने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये का एक नया स्लैब बनाया गया है। इस स्लैब के तहत आने वाली रकम पर सर्विस चार्ज “20 रुपये + जीएसटी” होगा। ये निर्देश 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे।

The post SBI : बदला पैसे से जुड़ा यह नियम, ग्राहक दें ध्यान appeared first on bignews.

]]>
43850
SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की निकली भर्ती, यहाँ से करे आवेदन https://www.bignews.co/2021/12/28/recruitment-of-specialist-cadre-officer-in-sbi-apply-from-here/ Tue, 28 Dec 2021 05:00:12 +0000 https://www.bignews.co/?p=38179 नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक SBI सुनेहरा मौका लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते …

The post SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की निकली भर्ती, यहाँ से करे आवेदन appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक SBI सुनेहरा मौका लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती निकाली है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया 24, दिसंबर से शुरू हो गई है। जबकि इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी है। बता दे की SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की यह भर्ती नियमित नौकरी के लिए है।

रिक्तियों का विवरण :
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड काम्युनिकेशन) – 04 पद
चीफ मैनेजन (कंपनी सेक्रेटरी) – 02 पद
मैनेजर (SME प्रोडक्ट) – 06 पद
डिप्टी मैनेजर (CA) – 7 पद
कूल – 19 पदों

ऐसे करें आवेदन :
उम्मीदवार इस लिंक पर जाएं https://sbi.co.in. होम पेज पर सबसे नीचे Career लिखा हुआ दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक कर दें। एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज के सबसे नीचे CURRENT OPENINGS लिखा हुआ दिखेगा। इसपर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन खुल जाएंगे। जिसमें भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होगी। आवेदन करने के लिंक को खोलकर उसमें पूछी गई जानकारी सही से भर दें। एप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी भरने से आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :
SBI की ओर से जारी सूचना के अनुसार, योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदनों की शॉर्टिंग व साक्षात्कार के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। साक्षात्कार में मिले स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट घटते हुए स्कोर के क्रम में बनाई जाएगी। अभ्यर्थी को साक्षात्कार में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करना होगा।

The post SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की निकली भर्ती, यहाँ से करे आवेदन appeared first on bignews.

]]>
38179
SBI ने PO Mains परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड https://www.bignews.co/2021/12/17/sbi-released-admit-card-for-po-mains-exam/ Fri, 17 Dec 2021 09:10:03 +0000 https://www.bignews.co/?p=36765 नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक उमीदवारो के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक सुनेहरा मौका लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मुख्य ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दे …

The post SBI ने PO Mains परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक उमीदवारो के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक सुनेहरा मौका लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मुख्य ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है। उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बता दे की कल भारतीय स्टेट बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI PO 2021 परिणाम की घोषणा की थी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 2,056 प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद के लिए SBI ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2021 तक हुयी थी।

SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड :

  • SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • ‘नवीनतम घोषणाएं’ टैब के तहत, “प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
  • “डाउनलोड मेन्स परीक्षा कॉल लेटर” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

SBI PO 2021 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में बैठना होगा, इसके बाद उनका इंटरव्‍यू होगा। SBI PO की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा की समाप्ति के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षण के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे।

The post SBI ने PO Mains परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड appeared first on bignews.

]]>
36765
SBI PO Prelims का रिजल्ट जारी, यहाँ से करे चेक https://www.bignews.co/2021/12/15/sbi-po-prelims-result-released-check-from-here/ Wed, 15 Dec 2021 10:45:36 +0000 https://www.bignews.co/?p=36567 नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक उमीदवारो के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक सुनेहरा मौका लेकर आया था। भारतीय स्टेट बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI PO 2021 परिणाम की घोषणा कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोमवार को 2,056 प्रोबेशनरी …

The post SBI PO Prelims का रिजल्ट जारी, यहाँ से करे चेक appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक उमीदवारो के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक सुनेहरा मौका लेकर आया था। भारतीय स्टेट बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI PO 2021 परिणाम की घोषणा कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोमवार को 2,056 प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2021 तक हुयी थी। जो उम्मीदवार 20, 21 और 27 नवंबर, 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना SBI PO परिणाम 2021 ऑनलाइन चेक कर सकते है। SBI PO के रिजल्‍ट को उम्मीदवार रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथि की मदद से देख सकते है।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम :
SBI PO 2021 ऑनलाइन परिणाम चेक करने के लिये उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्‍यकता होगी।

  1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  2. वहां ‘Careers’ पेज पर जाएं।
  3. अब रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
  4. अपने रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ जन्‍म तिथि एंटर करें और दिया गया कोड भी लिखें।
  5. सबमिट करें और स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा। चेक करें और उसका प्रिंटआउट लें।

SBI PO 2021 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में बैठना होगा, इसके बाद उनका इंटरव्‍यू होगा। SBI PO 2021 की मुख्य परीक्षा की तारीख फिलहाल जारी नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। समूह अभ्यास और साक्षात्कार या सिर्फ साक्षात्कार फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, और अंतिम परिणाम फरवरी/मार्च 2022 में घोषित किया जाएगा।

The post SBI PO Prelims का रिजल्ट जारी, यहाँ से करे चेक appeared first on bignews.

]]>
36567
क्या आपके पास भी है SBI का ये अकाउंट, तो फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये https://www.bignews.co/2021/11/27/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-sbi-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%95/ Sat, 27 Nov 2021 05:15:22 +0000 https://www.bignews.co/?p=34802 नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देता है. अगर आपने स्टेट बैंक में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है. बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. …

The post क्या आपके पास भी है SBI का ये अकाउंट, तो फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देता है. अगर आपने स्टेट बैंक में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है. बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है.

बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.

जनधन खाते के फायदे –
– 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
– 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

The post क्या आपके पास भी है SBI का ये अकाउंट, तो फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये appeared first on bignews.

]]>
34802
Breaking: RBI ने SBI पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना https://www.bignews.co/2021/11/27/rbi-slaps-rs-1-crore-fine-on-sbi/ Sat, 27 Nov 2021 04:04:00 +0000 https://www.bignews.co/?p=34770 नई दिल्ली – बैंको की बैंक के रूप में जानी जाने वाली बैंक RBI की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने एक आदेश जारी करके इस बात …

The post Breaking: RBI ने SBI पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना appeared first on bignews.

]]>
नई दिल्ली – बैंको की बैंक के रूप में जानी जाने वाली बैंक RBI की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

RBI ने एक आदेश जारी करके इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय बैंक के अनुसार वित्तीय स्थिति के संदर्भ में 31 मार्च 2018 और 31 मार्च 2019 के बीच SBI के निगरानी संबंधी मूल्यांकन को लेकर वैधानिक निरीक्षण किया गया था। जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट की जांच, निरीक्षण रिपोर्ट में बैंकिंग विनियमन अधिनियम के एक प्रावधान का उल्लंघन पाया गया। SBI ने उधारकर्ता कंपनियों के मामले में कंपनियों की चुकता शेयर पूंजी के तीस प्रतिशत से अधिक की राशि शेयर गिरवी के रूप में रखा था। RBI के इस आदेश के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को बड़ा झटका लगा है।

RBI ने इसके बाद इस मामले में एसबीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद जुर्माना लगाने का फैसला किया गया। SBI से पहले भी केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। RBI ने एक बयान में बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 (PSS Act) के सेक्शन 26 (2) के तहत एक अपराध के लिए यह जुर्माना लगाया जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में भारत का केंद्रीय बैंक और नियामक निकाय है। यह भारतीय रुपये के मुद्दे और आपूर्ति और भारतीय बैंकिंग प्रणाली के नियमन के लिए जिम्मेदार है। यह देश की मुख्य भुगतान प्रणालियों का प्रबंधन भी करता है और इसके आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण भारतीय रिजर्व बैंक के विशिष्ट प्रभागों में से एक है जिसके माध्यम से यह भारतीय बैंक नोटों और सिक्कों की ढलाई करता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली को विनियमित करने के लिए अपने विशेष प्रभाग में से एक के रूप में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की स्थापना की। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की स्थापना RBI द्वारा सभी भारतीय बैंकों को जमा राशि का बीमा और क्रेडिट सुविधाओं की गारंटी देने के उद्देश्य से एक विशेष प्रभाग के रूप में की गई थी।

The post Breaking: RBI ने SBI पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना appeared first on bignews.

]]>
34770