x
बिजनेस

क्या आपके पास भी है SBI का ये अकाउंट, तो फ्री में मिलेंगे 2 लाख रुपये


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देता है. अगर आपने स्टेट बैंक में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है. बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है.

बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.

जनधन खाते के फायदे –
– 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
– 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

Back to top button