Close
मनोरंजन

ईशा देओल ने बिकिनी सीन से पहले डरते हुए ली थी मां हेमा मालिनी की परमिशन

मुंबई – ईशा देओल ने अपने बिकिनी सीन को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बिकिनी सीन को करने से पहले उन्होंने मां से परमिशन लिया था। साल 2004 में आई यशराज फिल्म्स की ‘धूम’ में ईशा देओल का बिकिनी सीन था। अब एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन के बारे में रिएक्ट किया। उन्होंने उस फिल्म और बिकिनी सीन के बारे में काफी कुछ बताया है।

ईशा देओल ने यह भी कहा है कि वह परमिशन लेते वक्त काफी डर हुई भी थीं. ईशा ने कहा है कि वह अपनी मां से बिकनी सीन के बारे में बात करने से डर रही थीं, लेकिन हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया उनकी उम्मीद से बहुत अलग थी. ईशा ने कहा कि हेमा मालिनी ने उनसे कहा कि सुनिश्चित करना कि इसे अच्छी तरह से शूट किया गया है. ईशा ने यह भी खुलासा किया कि धूम के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म की तैयारी के लिए छह महीने दिए क्योंकि वह चाहते थे कि वह एक खास तरह की दिखें.

इसमें पूछने वाली क्या बात है। हां जरूर तुम बिकिनी पहनो। बहुत अच्छे से शूट करना। बता दें साल 2004 में ‘धूम’ रिलीज हुई थी जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम से लेकर उदय चोपड़ा और ईशा देओल नजर आए थे। ईशा ने इस फिल्म में शीना का किरदार निभाया था।

Back to top button