x
बिजनेस

Income Tax Return की आयकर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से आगे बढ़ेगी?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक़ लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित की गई है। यानी इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग के लिए अब कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं । ऐसे में सोशल मीडिया पर अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर भ्रमित किया जा रहा है । ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ऐसी किसी भी खबर को सिरे से ख़ारिज करते हुए राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की 31 जुलाई की समय सीमा को बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रहा है।

देश के कई राज्यों में बाढ़ और जल जमाव के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई, 2023 से आगे एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है।सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने पत्र में लिखा कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख अब बेहद करीब है। ऐसे में बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स के लिए आखिरी तारीख के पहले सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना कठिन है. ऐसे में एसोसिएशन ने वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को एक महीने 31 अगस्त 2023 तक के लिए एक्सटेंड करने की मांग की है।

रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मलहोत्रा ने कहा था कि जिनके अकाउंट की ऑडिटिंग नहीं होनी है उन्हें जल्द आयकर रिटर्न भर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। लेकिन भारी मानसून, बाढ़ और पहाड़ों पर संकट के मद्देनजर आयकर रिटर्न भरने की तारीख को एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है।

Back to top button