Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली – बैंड,बाजा,बारात की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है.इस सीजन के बीच सोने चांदी के कीमतों में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी है. वेडिंग सीजन का दौर जारी है.यूपी के वाराणसी में मंगलवार (30 जनवरी) को सोने की कीमत में फिर मामूली उछाल आया है.बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद उसकी कीमत 76200 रुपये हो गई है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
सोना खरीदने से पहले सोने के भाव की सटीक जानकारी कर लेनी चाहिए. सोने चांदी का दाम जानने के लिए आप अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में सोने चांदी की कीमत अपडेटेड डे प्राइस को गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं.
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 57,950
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 63,200
भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 76,200 रुपये हैं. जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से बात कर सकते हैं.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 30 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 57950 रुपये हो गई.वहीं 29 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.इसके पहले 28 जनवरी को इसकी कीमत 57950 रुपये थी.27 जनवरी को भी इसका यही भाव था.वहीं 26 जनवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी.इसके पहले 25 जनवरी को इसका भाव 57900 रुपये था.वहीं 24 जनवरी को इसकी कीमत 57950 रुपये थी.
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद बाजार में चांदी की कीमत 76200 रुपये हो गया.इसके पहले 29 जनवरी को इसकी कीमत 76000 रुपये थी.वहीं 28 जनवरी को इसका भाव 76500 रुपये था. 27 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 26 जनवरी को इसका भाव 76000 रुपये था.वहीं 25 जनवरी को इसकी कीमत 75300 रुपये थी.इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 75000 रुपये था.वहीं 23 जनवरी को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.