Close
राजनीति

PM नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण का भाषण बीच में रोक लोगों को की ये अपील -जानें

नई दिल्लीः पलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब लोग उन्हें सुनने के लिए रैली स्थल के पास स्थित बिजली के एक टावर पर चढ़ गए. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जब कुछ लोगों को टावर पर चढ़े हुए देखा तो उन्होंने वहीं माइक से उन्हें टावर से फौरन नीचे उतरने को कहा. उन्होंने कहा कि बिजली के टावर पर चढ़ने से उन्हें करंट लग सकता है. नरेंद्र मोदी की अपील लोग बिजली के टावर से उतर गए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पलनाडु में एनडीए में शामिल जन सेना पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

रैली में आखिर हुआ क्या?

दरअसल टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के तत्वावधान में आयोजित प्रजागलम सभा में कार्यकर्ताओं के उत्साह ने परेशानी खड़ी कर दी। गठबंधन के बाद तीनों दलों की ओर से यह पहली रैली थी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से गहमागहमी का माहौल था लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश ने नेताओं को परेशान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर पहुंचे तो पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। कुछ कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी पोल पर चढ़ गए और भाषणों का इंतजार करने लगे।

नरेंद्र मोदी ने लोगो को की ये अपील

नरेंद्र मोदी आज रविवार को पलनाडु जिले के चिलकालूरिपेट के बोपुडी गांव एनडीए की रैली को संबोधित करने गए हुए थे. मंच पर तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडु और जन सेना पार्टी के मुखिया तथा अभिनेता पवन कल्याण मौजूद थे. रैली में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. रैली मैदान के बीच में ही रोशनी के लिए एक सोडियम लाइट का एक टावर लगा हुआ था. जब पवन कल्याण भाषण दे रहे थे तो कई लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े लोगों को देख पीएम मोदी तुरंत माइक पर आए और पवन कल्याण के भाषण को बीच में रोकते हुए उन्होंने लोगों से टावर से नीचे उतरने की अपील की और कहा की ‘आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है. प्लीज नीचे आइये आप, मीडिया वालों ने आपकी फोटू ले ली है, नीचे आइये आप.’ उन्होंने कहा कि टाबर पर बिजली के तार हैं, अगर कुछ गलत हो गया तो हमारे लिए बहुत पीड़ा दायक होगा.प्रधानमंत्री ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतारने को कहा. उन्होंने कहा- ‘पुलिस के लोग उन्हें तुरंत नीचे उतारइये. वहां बिजली के तार हैं, ये क्या कर रहे हैं.’

चंद्रबाबू नायडु ने भी की ये अपील

चंद्रबाबू नायडु भी हाथ जोड़कर लोगों से नीचे उतरने की अपील करते हुए देखे गए. पवन कल्याण ने पीएम के प्रोटोकॉल की दुहाई देते हुए लोगों से फौरन टाबर से उतरने को कहा. जब लोग टाबर से उतर गए तब पवन कल्याण ने अपना भाषण आगे शुरू किया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश देश की सबसे बड़ी ड्रग्स कैपिटल है.

माइक की आई दिक्कत

इसके कुछ देर बाद जल्द ही एक और समस्या शुरू हो गई। कार्यकर्ताओं का जोश एक और मुसीबत लेकर आया। सभा मंच के सामने लगे साउंड बॉक्स पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के गिरने से माइक कट गया। इससे पवन कल्याण का भाषण बार-बार बाधित हुआ। मंच पर मौजूद नेताओं की बार-बार अपील के बावजूद कार्यकर्ताओं के मनमानी करने से भाषण बाधित हुआ। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण शुरू किया, माइक एक बार फिर बाधित हो गया। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान कई बार माइक बाधित हुआ लेकिन पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा। पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार आएगी।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ-साथ

बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. यहां पर विधानसभा और लोकसभा की सभी सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने कल शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की थी. आयोग ने आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया था. आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून को समाप्त हो रहा है. वर्तमान में यहां जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी की सरकार है. 175 विधानसभा सीटों वाले आंध्र प्रदेश में 151 सीटों पर जगन मोहन रेड्डी का कब्जा है. टीडीपी को 23 सीटें मिली थीं.

आंध्र प्रदेश में लोकसभा-विधानसभा की सीटें

यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 पर वाईएसआरसीपी का कब्जा है. चंद्रबाबू नायडु की टीडीपी को तीन सीटें मिली थीं.इस बार चुनावों में टीडीपी ने बीजेपी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन की शर्तों के अनुसार बीजेपी आंध्र प्रदेश में 6 सीटों पर, टीडीपी 17 और जन सेना पार्टी- जेएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि विधानसभा में बीजेपी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.

Back to top button