Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्क्रू ढीला का वीडियो रिलीज,एक्शन मोड़ में दिखे टाइगर

मुंबई – धर्मा प्रोडक्शंस ने आगामी फिल्म स्क्रू ढीला का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। हाल ही में मेकर्स ने बेहद जबरदस्त वीडियो शेयर किया है जिसमें टाइगर श्रॉफ बेहतरीन एक्शन स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ देर पहले ही इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे कुछ समय में ही लाखों व्यूज मिल गए हैं। करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को अपना हीरो चुन लिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है।

वीडियो में देखा गया कि कुछ गुंडे टाइगर श्रॉफ को बंधक बनाकर रखते हैं। शुरुआत में टाइगर श्रॉफ का किरदार बेहद शरीफ नजर आया जो गुंडों के चंगुल से बचने के लिए कहता है कि वह एक पीटी टीचर है जिसका नाम अखिलेश मिश्रा है। लेकिन वह गुंडे उसकी एक नहीं सुनते हैं। जिसके बाद अखिलेश को एक वीडियो क्लिप दिखाया जाता है जिसमें एक लड़की को बंधक बना कर रखा गया है। वह लड़की अखिलेश को जॉनी कहकर बुलाती है लेकिन जैसे ही वह उसका नाम जोर से लेती है वैसे ही वीडियो बंद हो जाता है और अखिलेश अपने एक्शन अवतार में आ जाता है।

बड़े पर्दे पर टाइगर और रश्मिका को एक साथ देखना बेहद दिलचस्प होगा। इस फिल्म के साथ टाइगर को कृति सेनन के साथ फिल्म गणपथ में भी देखा जाएगा। वहीं जल्द ही रश्मिका की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मिशन मजनू भी रिलीज होने वाली है। रश्मिका को रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी देखा जाएगा।

Back to top button