x
राजनीति

मेघालय में नहीं मिली पीएम मोदी को रेली निकलने की इजाजत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के गृह निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.विभाग ने उस स्थान पर निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार किया है.

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है। आरोप-प्रत्यारोप का ग्राफ बढ़ने लगा है। इस बार जहां एनपीपी को अपना किला बचाना है वहीं भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस भी ताल ठोक रही है। यहां कुल 60 विधानसभा की सीटें हैं और मतदान 27 फरवरी को होना है। 36 महिलाओं सहित कुल 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में ‘‘भाजपा की लहर” को रोकने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिलांग और तुरा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल तेम्बे ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘खेल विभाग ने सूचित किया है कि स्टेडियम में इतनी बड़ी सभा की मेजबानी करना उचित नहीं होगा क्योंकि निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है और स्थान पर रखी सामग्री सुरक्षा संबंधी चिंता का विषय हो सकती है.”

भाजपा महासचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वास्तव में भाजपा की लहर से कॉरनाड संगमा सरकार घबरा गई है.उन्होंने प्रसाशन की ओर से भाजपा को भेजी गई चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि भाजपा को बताया गया है कि अभी तक पीए संगमा स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ हैअभी उसमें काम चल रहा है, जबकि हकीकत यह है कि 16 दिसंबर, 2022 को मुख्यमंत्री कॉर.नाड संगमा ने इस स्टेडियम का भव्य रूप में उद्घाटन किया था.उन्होंने सवाल किया कि अगर स्टेडियम तैयार नहीं था तो फिर इसका उद्घाटन कैसे हो गया.ऋतुराज ने कहा कि वास्तव में सरकार भाजपुा से डर गई है.इससे पहले गृहमंत्री की रैली में जो जनसैलाब आया था, किसी भी विपक्षी पार्टी ने इसका अनुमान नहीं लगाया था। इसलिए प्रधानमंत्री की रैली को इजाजत नहीं दी जा रही है.

Back to top button