Close
ट्रेंडिंगभारत

अश्लील फोटो खींच सीनियर को भेजती थी युवती, हॉस्टल की लड़कियों के आरोप से गाजीपुर में हड़कंप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग, ब्लैकमेलिंग और छात्र-छात्राओं से बदसलूकी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ताजा मामला गाजीपुर जिले का है. यहां राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक युवती जूनियर छात्राओं की फोटो खींच अपने सीनियर को भेजती थी. जैसे ही इसकी जानकारी जूनियर छात्राओं को हुई तो वह सकते मे आ गईं. उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य और पुलिस से की. छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी छात्र-छात्रा को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया. प्रचार्य ने बताया कि पुलिस के सामने छात्र-छात्रा के मोबाइल से फोटो डिलीट करवाई गई.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गाजीपुर राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज में छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग की घटना सामने आई है. छात्राओं को ब्लैकमेलिंग करने का आरोप आमिर और मंतशा काजमी नाम के छात्रों पर लगा है. पीड़ित छात्राओं ने बीते 7 अगस्त को कॉलेज प्रशासन को सामूहिक तौर से पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. बता दें कि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नीट क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई के लिए आते हैं. हालांकि एक सीनियर स्टूडेंट की हरकत ने कॉलेज को शर्मिंदा करने का काम किया है. जूनियर छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने उन लोगों की फोटो खींचकर अपने सीनियर को भेज दिया. जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन लोगों ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की.

छात्राओं ने जिस आमिर नाम के छात्र पर आरोप लगाया है, वह बीएचएमएस सेकंड ईयर का छात्र है. आरोप है कि वह अपनी दोस्त मंतशा काजमी जो बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा है, उसके साथ मिलकर छात्राओं की ब्लैकमेलिंग किया करता था. आरोप है कि ये दोनों प्राइवेट हॉस्टल में रह रही प्रथम वर्ष की छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर छात्राओं को ब्लैकमेल करते थे.प्राचार्य वी. एन. साहनी ने बताया कि बीते 9 अगस्त को मंतशा काजमी और आमिर से पूछताछ और उनके मोबाइल की भी जांच की गई, जिसमें आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले. दोनों छात्र-छात्राओं को इस मामले में संलिप्त होना पाया गया, जिसके बाद उन्हें छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया. कार्यवाहक प्राचार्य ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई पुलिसकर्मियों की देखरेख में हुई. पुलिसकर्मियों के सामने ही फोटो-वीडियो को डिलीट भी किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज से सामने आया है. आरोप है कि प्राइवेट हॉस्टल में रह रही बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काजमी अपने साथ रह रही साथी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो क्लिक करती थी और उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना लेती थी.आरोप है कि फिर मंतशा काजमी अपने सीनियर मो. आमिर को ये सारे फोटो और वीडियो दे देती थी. फिर आमिर उन छात्राओं को ब्लैकमेल किया करता था.वहीं इस पूरे मामले को लेकर जूनियर छात्राओं में काफी नाराजगी है. उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर दोनों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि हमें छात्राओं का शिकायती पत्र मिला है. मामला काफी गंभीर है. आरोपी दोनों छात्र-छात्राओं से पूछताछ भी की जाएगी. आपत्तिजनक फोटो-वीडियो क्या किसी और के पास भेजे गए हैं, इसकी भी पूछताछ की जाएगी. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक सिटी को जांच सौंपी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता छात्राओं ने मामले की शिकायत कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से भी की थी. मामले की जांच की गई. जांच में छात्राओं के आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने BHMS सेकंड ईयर के छात्र मो. आमिर और BHMS प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काज़मी को 6 माह के लिए निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है तो वहीं छात्रा मंतशा काजमी सीतापुर की रहने वाली है. फिलहाल कॉलेज प्रशासन की जांच में दोनों के ऊपर आरोप सही पाए गए हैं और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. बीएन साहनी का कहना है कि जांच में ब्लैकमेलिंग की बात सही पायी गई है. आरोपियों के मोबाइल से सारे वीडियो और फोटो डिलीट करा दिए गए हैं.वहीं इस मामले में एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने कहा, “इस मामले में शिकायत मिली है. एसपी सिटी को जांच दी गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी छात्र और छात्रा के मोबाइल में फिलहाल कोई ऐसा फोटो-वीडियो नहीं देखा गया है, संभवतः उन्होंने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया हो. इन सभी बातों की गंभीरता पूर्वक जांच करवाई जा रही है.”

Back to top button