x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस,पापा भी है इंडस्ट्री के बड़े एक्टर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बाॅलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी काबिलियत के दम पर तो जानी ही जाती हैं लेकिन वो ज्यादा मशहूर अपनी दादी के नाम की बजह से हैं। जा हां, वो एक्ट्रेस हैं प्रनूतन बहल, जिन्होंने हाल ही में अपने नाम के पीछे की दिल छू लेने वाली कहानी का किया खुलासा है।प्रनूतन भारतीय अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर कू शुरुवात ‘नोटबुक’ से की थी. एक्ट्रेस ने अपने नाम के पीछे के राज से पर्दा उठाया और अपनी दादी, दिग्गज अभिनेत्री नूतन के साथ रिश्ते के बारे में बताया. आपको बता दें प्रनूतन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के स्पेशल एपिसोड ‘सेलिब्रेटिंग नूतन जी’ में नजर आईं.

दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan)

प्रनूतन बहल मोहनीश बहल की बेटी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं प्रनूतन बहल भी बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी हैं। प्रनूतन बहल ने सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल नजर आए थे। इसके अलावा वो फिल्म ‘हेलमेट’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में प्रनूतन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनीं, जिसका टाइटल था ‘सेलिब्रेटिंग नूतन जी’। शो में प्रनूतन के साथ उनके पिता और मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल, उनकी मां एकता सोहिनी और बहन कृषा बहल भी मौजूद रहे। इसी दौरान प्रनूतन ने अपने नाम के पीछे के राज से पर्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने बताया है उनके नाम का उनकी दादी यानी की दिग्गज अभिनेत्री नूतन से संबंध है।

प्रनूतन बहल का जन्म

प्रनूतन बहल का जन्म 10 मार्च 1993 को हुआ था. वह एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वह हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. उनके माता-पिता का नाम मोहनीश बहल और एकता सोहिनी हैं. बहल ने अपने अभिनय की शुरुआत नोटबुक (2019) से की, इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन मिला. उसके बाद उन्होंने हेलमेट में अभिनय किया.

इस तरह रखा गया नाम

एपिसोड के समय में प्रनूतन ने बताया कि कैसे उनके दादा रजनीश बहल उनका नाम दादी के नाम नूतन पर रखना चाहते थे. अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरे दादाजी ने मेरा नाम रखा था, वह अपनी दिवंगत पत्नी नूतन के नाम पर मेरा नाम रखना चाहते थे. लेकिन, मेरे पिताजी के अनुरोध पर, उन्होंने मेरा नाम नूतन नहीं रखा क्योंकि मेरे पिता अपनी मां के प्रति सम्मान के कारण मुझे नूतन कहकर नहीं बुला सकते थे, इसलिए मेरा नाम प्रनूतन रखा गया, जिसका मतलब होता है एक नया जीवन.”

बॉलीवुड अदाकारा नूतन की यादगार फिल्में

बॉलीवुड अदाकारा नूतन से सभी वाकिफ हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। इनमें मैं ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘अनाड़ी’, ‘छलिया’, ‘तुलसी तेरे आंगन की’, ‘सौदागर’, ‘बंदिनी’ और ‘सुजाता’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं नूतन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाती थीं। वहीं कोई और भी है जो उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखती हैं। न सिर्फ खूबसूरत बल्कि उनके जैसी खूबसूरत दिखने वाली वो बला उन्हीं के नाम से भी जानी जाती हैं। जी हां, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नूतन की पोती प्रनूतन बहल हैं।

प्रनूतन ने सुनाई अपने नाम के पीछे की कहानी

प्रनूतन बहल मोहनीश बहल की बेटी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं प्रनूतन बहल भी बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी हैं। प्रनूतन बहल ने सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल नजर आए थे। इसके अलावा वो फिल्म ‘हेलमेट’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में प्रनूतन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनीं, जिसका टाइटल था ‘सेलिब्रेटिंग नूतन जी’। शो में प्रनूतन के साथ उनके पिता और मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल, उनकी मां एकता सोहिनी और बहन कृषा बहल भी मौजूद रहे। इसी दौरान प्रनूतन ने अपने नाम के पीछे के राज से पर्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने बताया है उनके नाम का उनकी दादी यानी की दिग्गज अभिनेत्री नूतन से संबंध है।

इस तरह प्रनूतन को मिला दादी नूतन का नाम

प्रनूतन ने बताया कि कैसे उनके दादा रजनीश बहल उनका नाम उनकी दादी नूतन के नाम पर रखना चाहते थेष उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम मेरे दादाजी ने मे रखा था, वह दादी नूतन के नाम पर मेरा नाम रखना चाहते थे। हालांकि, मेरे पिताजी के उनसे अनुरोध किया कि वो अपनी मां का नाम नहीं ले सकते हैं , जिसके बाद दादाजी ने मेरा नाम प्रनूतन रखा दिया, जिसका अर्थ है एक नया जीवन।’

बेहद पढ़ी-लिखी हैं प्रनूतन

बता दें कि प्रनूतन नई पीढ़ी की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने चर्चगेट स्थित सरकारी लॉ कॉलेज से बीएलएस एलएलबी की डिग्री हासिल की। वहीं, पांच साल की बीएलएस एलएलबी की डिग्री भी ली। प्रनूतन सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं।

प्रनूतन वर्क फ्रंट

इस एपिसोड में नागपुर के उत्कर्ष वानखेड़े ने ‘दिल का भंवर करे पुकार’ गाने और फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ के टाइटल ट्रैक की अद्भुत प्रस्तुति दी. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रनूतन के पास ‘कोको एंड नट’ है. ‘इंडियन आइडल 14’ सोनी पर प्रसारित होता है.

Back to top button