x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Cannes 2022 : रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर पहुंची महिला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है. अपने लुक्स से स्टार लोगों को चकित कर रहे हैं. भारत की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स की ज्यूरी मेंबर हैं. भारत के कई सेलेब्स भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं. इसमें ए आर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, हिना खान सहित कई अन्य नाम शामिल हैं. लेकिन हाल ही में रेड कार्पेट प्रीमियर पर टॉपलेस (Topless Woman on Cannes Red Carpet 2022 ) होकर पहुंची, जिसके बाद सभी का ध्यान महिला का तरफ केंद्रित हो गया.

महिला ने अचानक रेड कार्पेट पर आकर अपने सभी कपड़े उतार दिए और घुटनों के बल बैठने के बाद तस्वीर ले रहे फटॉग्रफर्स के सामने चीखने लगी। चश्मदीद लोगों की मानें तो इसके तुरंत बाद वहां मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड महिला के पास पहुंचे और उसके टॉपलेस शरीर को कोट से ढक दिया। महिला ने अपने शरीर को यूक्रेन के झंडे के रंग में रंगा हुआ था और उसकी छाती और पेट पर लिखा था, ‘हमारा रेप करना बंद करो।’ महिला ने अपने लोअर बैक को लाल रंग से रंगा हुआ था।

जो महिला टॉपलेस हुई थी, वह एक यूक्रेनी महिला थी, जो रूसी सैनिकों के प्रति विरोध जताने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थी. 20 मई को जॉर्ज मिलर की ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट प्रीमियर में अचानक उतरी महिला यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगे अपने शरीर को ‘स्टॉप रेपिंग अस’ शब्दों के साथ रंग कर पहुंच गई. जब ये सब हुआ तब फिल्म के डायरेक्टर और स्टार्स वहीं मौजूद थे.यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में लाइव सैटेलाइट वीडियो एड्रेस के जरिए भावनात्मक संबोधन दिया था और फिल्म निर्माताओं से तानाशाहों का सामना करने का आह्वान किया था.

Back to top button