x
लाइफस्टाइल

Relationship : पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें इन चीजों की जानकारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आमतौर पर बैंक, प्रॉपर्टी और इंश्योरेंस आदि के डॉक्यूमेंट्स को लेकर घर के मेल मेंबर्स अवेयर रहते हैं लेकिन फी-मेल मेंबर्स बहुत ध्यान नहीं देती हैं। यह सही नहीं है। ध्यान रखें, अनहोनी कहकर नहीं आती। हमारे बुजुर्ग सही कहते हैं कि समझदार इंसान को बुरे से बुरे वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आपके घर में जो भी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स हैं, इनकी जानकारी आप दोनों जरूर रखें। सबसे पहले समझते हैं कि कौन से डॉक्यूमेंट्स का जानकारी में होना जरूरी है।

– बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड, ये सभी डॉक्यूमेंट्स बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं। ये कहां रखे हैं, इस बारे में हसबैंड-वाइफ दोनों को ही पता होना चाहिए। इन्हें आप दोनों अपनी देख-रेख में संभाल कर और सुरक्षित जगह पर रखें।

– अगर आपको पार्टनर द्वारा कराए गए जीवन बीमा की जानकारी नहीं है या इससे जुड़े कागजात सही जगह पर नहीं रखे हैं, तो बीमा कराने का मकसद ही पूरा नहीं होगा। सारी पॉलिसीज की सूची बनाकर बीमा की राशि, किसके नाम से है, किस एजेंट के मार्फत है, पॉलिसी का नंबर क्या है। इस तरह की सभी जानकारियां आप दोनों हसबैंड-वाइफ रखें। अगर आपने कोई पर्सनल इंश्योरेंस कराया है, तो अपने जीवनसाथी को इस बारे में जरूर बताएं।

– सबसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स में से एक है, प्रॉपर्टी के कागजात। इन्हें सही जगह पर संभालकर रखें। संपत्ति कहीं बंधक (मोर्टगेज्ड) रखी है तो उसकी फोटोकॉपी रखें। आपने प्रॉपर्टी पर कोई लोन ले रखा है तो बैंक का नाम, एकाउंट नंबर और लोन के कागजात सब एक ही फाइल में रखें। प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस करवाया है, तो इंश्योरेंस की पॉलिसी कवरेज का ब्यौरा भी इसके साथ ही रखें।

– अपने सारे बचत खाते, पीपीएफ एकाउंट, फिक्स डिपॉजिट, रीकरिंग डिपॉजिट और करेंट एकाउंट की सारी जानकारी जैसे बैंक के नाम, ब्रांच, एकाउंट नंबर और नॉमिनी की जानकारी ना सिर्फ आपके पार्टनर को होनी चाहिए बल्कि आप भी इन सभी जानकारियों को अपने पास रखें। अगर आपको एकाउंट डिटेल्स याद नहीं रहते हैं तो इन्हें किसी डायरी में नोट कर लें। डायरी को सेफ जगह पर रखें।

– ज्यादातर महिलाएं अपनी ज्वेलरी को सेफ रखने के लिए बैंक लॉकर्स बुक करवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं लॉकर की डिटेल्स अपने पास नहीं रखतीं। आप ऐसा ना करें। लॉकर की पूरी जानकारी, चाबियां कहां रखी हैं, किस बैंक, किस ब्रांच में, कितने किराए पर लॉकर लिया हुआ है, लॉकर में क्या रखा है। इससे जुड़ी सभी जानकारियां अपने पास रखें और अपने हसबैंड को भी बताएं।

Back to top button