x
लाइफस्टाइल

आज एकादशी का श्राद्ध,ऐसा है मुहर्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. करण विष्टि, नक्षत्र अश्लेषा और दिन सोमवार है. आज का दिन भगवान शंकर जी को समर्पित होता है. आज शिव भक्त शिव मंदिर जाकर या अपने घरों में ही शिव की पूजा-आराधना में लीन रहते हैं. सोमवार का व्रत रखना काफी फलदायी होता है. मान्यता है कि जो कोई आज के दिन विधि-विधान से शंकर भगवान की पूजा करता है, उससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. सोलव सोमवार का व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कुंवारी कन्याएं भी योग्य वर पाने के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं.

आज का पंचांग, 9 अक्टूबर 2023,सोमवार

राष्ट्रीय मिति आश्विन 17, शक संवत 1945, आश्विन, कृष्ण, दशमी, सोमवार, विक्रम संवत 2080.सौर आश्विन मास प्रविष्टे 23, रबि-उल्लावल-23, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 09 अक्टूबर सन् 2023 ई,सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। दशमी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 37 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ.

आज का अशुभ मुहूर्त 9 अक्टूबर 2023

राहुकाल शाम में 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक गुलिक काल रहेगा।सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक यमगंड रहेगा,दुर्मुहूर्त काल दोपहर में 12 बजकर 32 मिनट से 1 बजकर 18 मिनट तक। इसके बाद 2 बजकर 52 मिनट से 3 बजकर 38 मिनट तक। भद्रा काल का समय सुबह 6 बजकर 18 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक.

सोमवार का व्रत और पूजा

सोमवार का व्रत और पूजा सफल हो, ये शुभ फलदायी साबित हो आपके लिए, इसके लिए आप सुबह सेवरे उठकर स्नान कर लें. साफ वस्त्र धारण करके पूजा घर की सफाई करें. यहां शिव जी और माता पार्वती की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें. अब भोलेनाथ की प्रिय चीजों जैसे भस्म, बेलपत्र, दूध, सफेद फूल, चावल, तिल, जौ, गेहूं, भांग, धतूरा, बेर फल, इलायची आदि अर्पित करें. धूप, दीपक और अगरबत्ती जलाएं. साथ ही शिव मंत्र का जाप करते रहें. सोमवार व्रत कथा का पाठ पढ़ें या सुनें. नियमानुसार शंकर भगवान की पूजा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. भोलेनाथ की कृपा दृष्टि सदा आपके ऊपर बनी रहेगी. कार्यों में आने वाली अड़चन दूर होने के साथ नौकरी में भी सफलता हासिल होती है.

Back to top button