x
भारत

Engineering के छात्र जरूर उठाये स्कॉलरशिप का लाभ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आपमें प्रतिभा है तो आपकी पढ़ाई-लिखाई रुकने वाली नहीं है, भले ही आप आर्थिक रूप से कमजोर क्यों न हों। ऐसे टैलेंटेड स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकारस्कॉलरशिप दे रही है। अगर आप बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) करना चाहते है, तो आप भी बी.टेक छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते है।

यहां पर हम आपके लिए टॉप-10 ऐसे स्कॉलरशिप की जानकारी देने जा रहे है, जो आपको बी.टेक करने में काफी मदद करेंगी।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन स्कॉलरशिप :
इंडियन ऑयल प्रतिवर्ष 300 छात्रों को स्‍कॉलरशिप प्रदान करता है। इसका उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को शिक्षा का उत्थान और रोजगार बढ़ाने वाला व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह संस्‍था सरकारी या निजी संस्थानों में उच्च अध्ययन करने वाले छात्रों को स्‍कॉलरशिप देता है। इसलिए, जिन छात्रों ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, ITI, इंजीनियरिंग, MBBS या MBA को आवश्यक स्कोर के साथ पास कर लिया है, वे स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

यह स्‍कॉलरशिप इंजीनियरिंग, MBBS या MBA में प्रथम वर्ष की डिग्री हासिल करने वाले रेगुलर छात्रों के लिए उपलब्ध है। ग्यारहवीं कक्षा या 2 साल के ITI कोर्स के प्रथम वर्ष में भी आवेदन कर सकते हैं। चुने गए लोगों को उनकी शिक्षा के लिए हर महीने 3,000 रुपये तक मिलेंगे।

IET इंडिया स्कॉलरशिप :
IET स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग और इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IET) से B.Tech कर रहे दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को दी जाती है। इसके लिए छात्रों को स्नातक डिग्री में कम से कम 60% कुल हासिल करना होगा। योग्य उम्मीदवार IET इंडिया स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र प्राप्त दिया जाता है।

ONGC स्कॉलरशिप :
तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी (ONGC) भी B.Tech छात्रों को टॉप क्‍लास स्‍कॉलरशिप प्रदान करती है। यह स्‍कॉलरशिप विशेष रूप से SC/ST/General (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से) और OBC श्रेणियों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री में स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को दिया जाता है। इस स्‍कॉलरशिप का 50% महिला छात्रों के लिए आरक्षित रखा जाता है।

इंजीनियरिंग के अलावा इस स्‍कॉलरशिप को भूविज्ञान और भूभौतिकी में चिकित्सा, एमबीए और स्नातकोत्तर डिग्री करने वाले छात्र भी हासिल कर सकते है।स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदकों को बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे और उनकी आयु 20 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। चयनित छात्रों को चार साल के लिए 48,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते है।

LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप :
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। LIC स्वर्ण जयंती स्‍कॉलरशिप पुरस्कार बिजनेस कोर्स और टेक्निकल ट्रेनिंग लेने के लिए प्रदान किया जाता है। कोर्स राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के विभाग से संबद्ध होने चाहिए। पात्र उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए और उनकी पारिवारिक आय INR 1,00,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित छात्रों को 1,000 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा।

रतन टाटा स्‍कॉलरशिप :
विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे इंजीनियरिंग छात्रों के लिए टाटा समूह रतन टाटा स्‍कॉलरशिप प्रदान करता है। टाटा ट्रस्ट इंजीनियरिंग छात्रों को यह स्‍कॉलरशिप योग्यता के आधार पर प्रदान करता है। इसके लिए छात्र को भारतीय नागरिक होने के साथ ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहिए। टाटा एंडॉमेंट प्रतिवर्ष भारत से लगभग 20 छात्रों का चयन इस स्‍कॉलरशिप के लिए करता है। जिसमें उनके पूरी फीस का वहन किया जाता है।

केंद्रीय क्षेत्र स्‍कॉलरशिप योजना :
केंद्र सरकार और राज्य के मानव संसाधन विभाग संयुक्‍त रूप से यह स्‍कॉलरशिप ग्रेजुएशन व पोस्‍ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को देते है। यह मेरिट-कम-मींस बेस्‍ड स्‍कॉलरशिप देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डों में विभाजित हैं। जिन छात्रों ने अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है और प्रतिष्ठित संस्थानों से रेगुलर बिजनेस कोर्स में दाखिला लिया है, उन्‍हें यह स्‍कॉलरशिप मिलता है। इस स्‍कॉलरशिप का 50% हिस्‍सा महिलाओं के लिए आरक्षित है।

NTPC स्कॉलरशिप योजना :
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन का यह NTPC स्कॉलरशिप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के उन छात्रों के लिए है, जो इंजीनियरिंग करना चाहते है। इसके लिए आवेदक का 40 वर्ष से कम आयु होना चाहिए, साथ ही वह राजस्थान, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ का रहने वाला हो। वहीं आवेदक किसी अच्‍छे संस्‍थान से पूर्णकालिक बीटेक का प्रथम वर्ष पास कर चुका हो। NTPC चयनित छात्रों को 1,500 रुपये प्रतिमाह की स्‍कॉलरशिप राशि प्रदान करेगा, और यह दूसरे वर्ष से अंतिम वर्ष तक 12 महीनों के लिए देय है। इसके लिए छात्र NTPC स्कॉलरशिप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

भारत में केंद्र/राज्य सरकारें और निजी संगठन B.Tech छात्रों के लिए कई स्‍कॉलरशिप प्रदान करते है। इनमें Colgate स्‍कॉलरशिप, L&T बिल्ड इंडिया स्कॉलरशिप, NEST स्‍कॉलरशिप, ECU पेट्रोलियम इंजीनियरिंग फर्स्ट कोहोर्ट स्कॉलरशिप, MMIT इंजीनियरिंग स्‍कॉलरशिप मुख्‍य है। इसका उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना और बिना किसी वित्तीय बाधा के उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करना है।

Back to top button