Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

IPL 2022 Auction : वार्नर को खरीदना चाहेंगी ये तीन टीमें, इस टीम के बन सकते कप्तान

मुंबई – आईपीएल 2022 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी टीमों ने रिलीज और रीटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए उनको खिताब जीताने वाले कप्तान डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया। वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था।

पिछले सीजन में एक दो खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पहले कप्तानी और बाद में टीम से ही बाहर कर दिया गया। इसके बाद वार्नर ने टी-20 विश्व कप में वापसी की और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। अब जबकि, वह ऑक्शन पूल यानी ऑक्शन में जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं, तो कई टीमें उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं, एबी डिविलियर्स भी संन्यास ले लेने की वजह से 2022 में खेलते नजर नहीं आएंगे। अगले सीजन के लिए आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रीटेन किया है। डिविलियर्स के जाने के बाद से टीम को बैटिंग डिपार्टमेंट में एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है। इसके अलावा टीम को एक कैप्टन की भी जरूरत है। वार्नर को टीम में शामिल करने से बैंगलोर के लिए ये दोनों परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके अलावा वार्नर के शानदार ओपनर हैं। देवदत्त पडिक्कल को रिलीज करने के बाद टीम को एक ओपनर की भी तलाश होगी। कोहली और वार्नर की जोड़ी ओपनिंग में कमाल कर सकती है।

पंजाब किंग्स – लगातार चार सीजन तक पंजाब किंग्स से खेलने के बाद इस साल केएल राहुल ने इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने का फैसला लिया। पंजाब ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है। पंजाब से जु़ड़ने के बाद से राहुल लगातार चार सीजन तक फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके रन बनाने के बावजूद टीम अंक तालिका में नीचे ही रही। अगले सीजन से पहले पंजाब एक नए लीडर की तलाश में है। उन्होंने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2022 के लिए रीटेन किया है। यह देखने वाली बात होगी कि मयंक के साथ अगले सीजन में ओपनिंग कौन करता है। वार्नर एक कप्तान और एक ओपनर के तौर पर इस टीम के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। हैदराबाद जैसी नई टीम को भी उन्होंने चैंपियन बनाया था। ऐसे में वार्नर कोच कुंबले के साथ मिलकर टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में कोलकाता ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी। पिछले सीजन के पहले हाफ के बाद टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी, लेकिन टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल तक पहुंचे। खिताबी मुकाबले में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अगले सीजन के लिए टीम ने चार खिलाड़ियों को रीटेन किया है। इसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। टीम ने न तो फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान मॉर्गन को रीटेन किया और न ही ओपनर शुभमन गिल को। चारों रीटेन खिलाड़ियों में से किसी का कप्तान बनना न के बराबर है। ऐसे में टीम को एक ओपनर और एक कप्तान की जरूरत है। वार्नर कोलकाता के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वह वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग में अच्छी जोड़ी बना सकते हैं। साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

Back to top button