Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चस्माह के फेन्स के लिए खुश ख़बरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Sony Sab पर प्रसारित TV शॉ ” तारक मेहता का उल्टा चस्माह ” जिसने देश के सभी दर्शकों के दिल में घर कर लिया हैं। 28 जुलाई 2008 को शुरू हुए इस पारिवारिक मनोरंजन शॉ ने सभी को अपना दीवाना बना दिया।

View this post on Instagram

A post shared by TARAK MEHTA KA ULTA CHASHMA (@_tarak_mehta_ka_ulta_chashma_)

हालही में इस शॉ के निर्माता असित मोदी ने गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोगो को एक बड़ी सरप्राइज दी। वैसे असित हर बार गोकुलधाम सोसाइटी में आकर कोई न कोई सरप्राइज देते ही रहते हैं।

इस बार असित ने TV शॉ ” तारक मेहता का उल्टा चस्माह ” के गोकुलधाम परिवार आधारित नए एनिमेटेड शॉ को सबके सामने रखा। जिससे सभी चौक गए और इस नए एनिमेटेड अवतार को देखकर काफी खुश हुये। नया एनिमेटेड शॉ ” तारक मेहता का उल्टा चस्माह ” 19 अप्रैल से Sony Ye चैनल पर प्रसारित हो चूका हैं। इस शॉ के एपिसोड को मराठी एवं तेलुगु भाषा में यूट्यूब पे स्ट्रीम किया गया।

Back to top button