Close
टेक्नोलॉजी

भारत की बड़ी पेमेंट एप्प के Paytm बोर्ड ने ₹22,000 करोड़ के IPO को सैद्धांतिक मंजूरी दी: रिपोर्ट

मुंबई – डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम को कंपनी के बोर्ड से इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के जरिए करीब 22,000 करोड़ रुपये जुटाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।

इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से लगभग 22,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ये मंजूरी मिली है। कंपनी फ़िलहाल IPO के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उद्यम मूल्य पर विचार कर रही है। इस बात से संबंधित चर्चा शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में हुयी। लेकिन संपर्क करने पर Paytm के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ” Paytm के निदेशक मंडल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लॉन्च होने वाले मेगा IPO के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी को आईपीओ से लगभग 21,000-22,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। इससे कुछ को भी मिलेगा। मौजूदा निवेशकों को अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए। “

Paytm के शेयरधारकों में अलीबाबा का एंट ग्रुप (29.71 फीसदी), सॉफ्टबैंक विजन फंड (19.63 फीसदी), सैफ पार्टनर्स (18.56 फीसदी), विजय शेखर शर्मा (14.67 फीसदी) शामिल है। एजीएच होल्डिंग, टी रो प्राइस और डिस्कवरी कैपिटल, बर्कशायर हैथवे की कंपनी में 10 फीसदी से कम हिस्सेदारी है।

Back to top button