Close
ट्रेंडिंग

कीचड़ से भरे गड्ढे में फंसे हाथी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाला गया बहार – video

कर्नाटक – हालही में कर्णाटक के अवरेगुंडा गांव में एक हाथी के कीचड़ में फंसने की बड़ी खबर सामने आयी। हालांकि ये घटना बुधवार की सुबह कर्नाटक के कोडागू जिले के अवरेगुंडा गांव में हुयी।

वन विभाग द्वारा उसे बहार निकलने के लिए रेस्क्यू किए जाने का वीडियो सामने आया है। जिसमें वन विभाग जेसीबी के जरिए हाथी को कीचड़ से बाहर निकाल रहा है। जेसीबी द्वारा काफी जेहमद के बाद कीचड़ से बाहर निकलने के तुरंत बाद हाथी जेसीबी की ओर दौड़ता है। लेकिन एक हल्के फायर के बाद हाथी दौड़कर जंगल की ओर चला जाता है।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ” हाथी लंबे समय तक कीचड़ में फंसे होने के चलते वह थक भी गया था। वन विभाग की टीम जेसीबी के जरिए काफी जोर लगाती है और हाथी अपना जोर लगाते हुए किसी तरह बाहर निकल आता है।निकलते ही वह जेसीबी की ओर आक्रामक अंदाज में दौड़ता है, लेकिन वन विभाग टीम और ग्रामीणों के शोर को सुनकर ठिठक जाता है और कुछ पल के बाद वापस जंगल की ओर चला जाता है। “

Back to top button