Close
लाइफस्टाइल

दो पत्नियों ने एक पति का किया बंटवारा, जानें कैसे?

लखनऊ – यूपी के रामपुर में एक युवक को शादीशुदा होने के बावजूद एक युवती से इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। युवक को युवती से शादी तो करनी ही पड़ी, अब उसका बंटवारा भी हो गया। दोनों पत्नियों ने पति को कुछ इस तरह बांटा कि वह दोनों को टाइम देने के साथ-साथ अपने मां-बाप के साथ भी रह सके। हालांकि, युवक मां-बाप के साथ सिर्फ एक ही दिन रह पाएगे। बाकी के 3-3 तीन दोनों पत्नियों के साथ बिताने होंगे। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला रामपुर के ढोकपुरी टांडा इलाके का है। यहां के युवक को फेसबुक पर असम की एक युवती से प्यार हो गया। युवक शादीशुदा था, इसके बावजूद युवक युवती से इश्क लड़ा बैठा। युवती भी सब कुछ छोड़छाड़ कर युवक के पास आ गई और दोनों चंडीगढ़ में एक साथ रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और युवती गर्भवती हो गई। युवक को जब ये बात पता चली तो वह युवती को छोड़कर अपने गांव भाग आया।

उधर, गर्भवती युवती पुलिस की मदद से अपने होने वाले बच्‍चे के पिता के पास पहुंचने में कामयाब रही थी। प्रेग्नेंट प्रेमिका प्रेमी को तलाशते हुए उसके गांव तक पहुंच गई। युवती ने युवक के घर पर पहुंचकर पूरी बात बता दी, जिसके बाद युवक की पत्नी के होश उड़ गए। काफी हंगामे के बाद आखिरकार युवक को अपनी प्रेमिका से शादी के लिए मजबूर होना पड़ा। पहली पत्नी ने भी इसके लिए रजामंदी देनी पड़ी।

गर्भवती प्रेमिका से शादी होने के बाद अब दोनों पत्नियों के साथ रहने की बात पर बात फंस गई। इसके बाद यह तय किया गया कि पति सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्‍नी के साथ रहेगा और गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दूसरी पत्‍नी के साथ रहेगा। रविवार को वह अपने माता-पिता के साथ रहेगा।

Back to top button