x
टेक्नोलॉजी

TATA Harrier है ग्राहकों पहली पसंद -कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दमदार और पॉपुलर SUV कार Tata Harrier के प्रोडक्शन को लेकर इतिहास रच दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का मैन्यूफैक्चरिंग हो गया है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में कंपनी ने बताया कि Tata Harrier ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के माइलस्टोन को टच कर लिया है. यहां जानते हैं कि Tata Harrier में ऐसा क्या खास है कि लोगों को कंपनी की शानदार SUV इतनी पसंद आ रही है.

इस कार में ग्राहकों का खासा ध्यान रखा है और इसलिए इस कार में टॉप के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने Tata Harrier में सेफ्टी को देखते हुए 6 एयरबैग्स दिए हैं, इसमें ड्राइवर, को-ड्राइवर, सीट साइड और कर्टेन एयरबैग्स शामिल हैं. इसके अलावा इस कार में All Wheels Disc Brake शामिल है. इसके अलावा कार में हिल होल्ड कंट्रोल (HCC) और हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इसमें कंपनी ने सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है. कार में 26.03 इंच का हर्मन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में 9 JBL स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने कार में शार्क फिन एंटीना, पैनारोमिक सनरूफ, फोल्डेबल ORVMs, समेत कई फीचर्स दिए हैं.

कंपनी ने इस कार में 1956 सीसी, इनलाइन 4 सिलेंडर, Kryotec 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये कार 3750 rpm पर 125 किलोवाट का मैक्स पावर और 1750-2500 पर 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने कार में 50 लीटर फ्यूल टैंक की कैपिसिटी दी है और 5 लोगों के बैठने की क्षमता है.दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए है.

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button