x
कोरोनाभारत

PM मोदी आज वाराणसी के डॉक्टर्स-फ्रंटलाइन वर्कर्स से करेंगे बातचीत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

वाराणसी – देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों, फार्मा स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन वकर्स से बातचीत करेंगे। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पीएमओ की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। पीएम मोदी से बातचीत में वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल होंगे।

इन अस्पतालों में पंडित राजन मिश्रा हॉस्पिटल भी शामिल है। इस अस्पताल को हाल में डीआरडीओ और सेना के संयुक्त प्रयास के जरिए बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी शहर के अन्य नॉन कोविड अस्पतालों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान कोरोना से उपजे हालात को संभालने को लेकर चर्चा होगी। साथ भविष्य की तैयारियों को लेकर भी बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री डेढ़ महीने में 40 फीसदी संक्रमण दर को तीन फीसदी पर लाने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाएंगे। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की जबरदस्त चपेट में आए वाराणसी ने डेढ़ महीने में स्थिति को संभाल लिया है।

Back to top button