Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

रूस को जी 20 समूह से बेदखल करने के प्रस्ताव को बाइडन ने दी स्वीकृति

वॉशिंगटन : जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया कि क्या रूस को जी20 समूह से हटा दिया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि मेरा जवाब हां है और यह जी 20 पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अगर इंडोनेशिया और अन्य जैसे देश रूस को हटाने से सहमत नहीं हैं, तो उनके विचार में यूक्रेन को बैठकों में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।

तेल और गैस उत्पादन में ओपेक की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए जी-7 नेताओं ने बयान में कहा कि तेल और गैस उत्पादक देशों से एक जिम्मेदार तरीके से कार्य करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिलीवरी बढ़ाने का आह्वान करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में यूक्रेन की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को अनुमति मिल गई है। यूक्रेन ने यह प्रस्ताव रूस के हमले की वजह से उत्पन्न मानवीय संकट को लेकर था। इस प्रस्ताव के समर्थन में 140 और विरोध में पांच वोट पड़े। वहीं, भारत समेत 38 सदस्यों ने मतदान से दूरी बनाए रखी। महासभा ने यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने वाले प्रस्ताव को मंजूर किया और तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया।

नाटो के नेताओं ने गठबंधन महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है, ताकि वह यूक्रेन पर रूसी हमले से उत्पन्न सुरक्षा संकट से निपटने में 30 देशों की सदस्यता वाले सैन्य संगठन के संचालन में मदद कर सकें। स्टोल्टेनबर्ग ने ट्वीट किया कि मैं महासचिव के तौर पर अपना कार्यकाल 30 सितंबर 2023 तक बढ़ाने के नाटो नेताओं के फैसले से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Back to top button