x
विश्व

अमेरिका के विश्वविद्यालय बड़ा फैसला : अब सिख छात्रों को कृपाण रखने अनुमति इस नियमो के साथ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने सिख छात्रों को कृपाल धारण करने की अनुमति दी है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना ने एक बयान में कहा कि छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति दी जाएगी। बशर्ते कृपाण कि उसमें लगे ब्लेड की लंबाई तीन इंच से ज्यादा न हो।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि वह सिख छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति देगा. गौरतलब है कि सिख धर्म में कृपाण एक धार्मिक वस्तु है. सिखों के लिए कृपाण रखना आस्था का विषय है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम करीब दो महीने पहले कृपाण रखने की वजह से चार्लोट में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना के एक छात्र को हथकड़ी लगाए जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उठाया है.

विविधता और समावेशन कार्यालय ने इंस्टिट्यूशनल इंटीग्रिटी के सहयोग से हमारे पुलिस विभाग में इस सप्ताह अतिरिक्त जागरूकता प्रशिक्षण भी दिया और परिसर में सभी को सांस्कृतिक शिक्षा तथा प्रशिक्षिण के अवसर देने के लिए काम किया जाता रहेगा। विश्वविद्यालय ने इस कदम में मदद देने के लिए गैर लाभकारी संगठन ‘द सिख कोलिशन’ और ‘ग्लोबल सिख काउंसिल’ समेत सिख नेताओं का आभार व्यक्त किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले के बाद सिख छात्र भी खुश हैं. अब वो परिसर के अंदर भी अपने साथ कृपाण रख सकते हैं।

Back to top button