Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jee Karda Review : दोस्ती, प्यार और ड्रामा की दिलचस्प जर्नी

मुंबई – आपने दो तीन या चार दोस्तों की कहानी तो देखी होगी, लेकिन ‘जी करदा’ में आप पूरे सात दोस्तों की कहानी बेहद मजेदार तरीके से देखने वाले हैं। यह वेब सीरीज आज यानी 15 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। अगर दोस्ती 7 साल तक टिक जाए तो वो जिंदगी भर कायम रहती है. हालांकि जिंदगी भर साथ देने वाले दोस्त और ऐसी दोस्ती किस्मत वालों को मिलती है. ऐसे ही कुछ दोस्तों की कमाल की कहानी बयां करती है प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘जी करदा’.

View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

कहानी शुरू होती है एक ऐसे मैजिशियन से जो सात दोस्तों का चेहरा देख ये प्रेडिक्शन करता है कि 30 साल की उम्र में उन्हें किस चीज से दूर रहना होगा और फिर शुरू होती है इन दोस्तों की कहानी, जो अब 30 साल के हो चुके हैं और बचपन से हर सुख-दुख में एक दूसरे का साथ दे रहे हैं. जिंदगी के इस मोड़ पर अब उन सात दोस्तों में से लावन्या (तमन्ना भाटिया) और ऋषभ (सुहैल नय्यर) एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं, तो अर्जुन गिल (आशिम गुलाटी) पॉप स्टार बन गया है. शीतल और समीर एक दूसरे से शादी कर रहे हैं, तो शहीद और प्रीत भी अपनी जिंदगी में खुश हैं. फिल्मों में दोस्तों की संख्या से इतर जाकर उन्होंने इस बेव सीरीज में पूरे सात दोस्तों की कहानी को दिखाया है, जो सुनने जितना आसान नहीं है। हर किरदार से अरुणिमा ने बेहतरीन काम लिया है। हां कहीं-कहीं कहानी थोड़ी उलझी हुई लगती है लेकिन लास्ट तक आते-आते सब ठीक हो जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Suhail N (@suhailnayyar)

‘जी करदा’ में तमन्ना भाटिया ने बेहतरीन एक्टिंग की है। उनके साथ -साथ बाकी एक्टर्स ने भी बढ़िया काम किया है। आशिम गुलाटी और सुहेल नय्यर को जितना भी स्क्रीन स्पेस मिला उन्होंने अच्छा काम किया है। वहीं आन्या सिंह और हुसैन दलाल ने भी अपने किरदार से दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। कुल मिलाकर आज की जेनरेशन सीरीज के हर किरदार से खुद को कनेक्टेड फील करेगी और यही ‘जी करदा’ की खासियत है।दोस्ती के साथ साथ प्यार, पैशन, ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज को फिल्म के डायरेक्टर अरुणिमा शर्मा के साथ हुसैन दलाल, अब्बास दलाल ने लिखा है. इस सीरीज के कुछ एपिसोड होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किए हैं. वीकेंड में देखने के लिए ये एक परफेक्ट वेब सीरीज है.

Back to top button