x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘द एम्पायर’ सीरीज के रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #UninstallHotstar


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ (The Empire) ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। यह एक जांबाज योद्दा पर बेस्ड वेब सीरीज है। इसमें कुणाल कपूर योद्धा का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। रिलीज के साथ ही ये वेब सीरीज विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं और इसके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।

इस वक्त ट्विटर पर #UninstallHotstar लगातार ट्रेंड कर रहा है। कुणाल कपूर, डिनो मोरिया और शबाना आजमी जैसे स्टार्स से सजी ये वेब सीरीज मुगल शासक ‘बाबर’ के जीवन पर आधारित है। सीरीज में जांबाज योद्धा राजा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका डायरेक्शन मिताक्षरा कुमार ने किया है। इसका प्रोडक्शन निख‍िल आडवाणी ने किया है। लोगों काल कहना है कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। लोगों का कहना है कि इस सीरीज में लाखों हिंदुओं के ‘हत्यारे’ बाबर को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. यहां देखिए कुछ ट्वीट।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस रोल को प्ले करने वाले कुणाल कपूर ने कहा- यह रोल चैलेंजिग, लेकिन इंटरेस्टिंग रहा है. मेकर्स ने कैरेक्टर के लुक पर काम किया है। इसमें मैंने एक ही समय में हॉरिबल और इमोशनल रूप से कॉम्प्लेक्स रोल किया है। बता दें, ‘द एम्पायर’ (The Empire) से कुणाल कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है।

Back to top button