x
खेलविश्व

‘गाज़ा’ का समर्थन कर बुरी तरह फंसे रिजवान, इजरायली राजदूत ने पाकिस्‍तान टीम पर कसा तंज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः विश्व कप 2023 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद इस्राइल की तरफ से भी बयान सामने आ रहे हैं। मैच के दौरान इस्राइल-हमास के बीच जंग का एक पोस्टर सामने आया था। एक फैन वह पोस्टर लिए खड़ा था। इसके बाद इस्राइल ने उस फैन और उसके पोस्टर के फोटो को शेयर करते हुए ‘धन्यवाद भारत’ कहा था।कुछ ही दिन पहले, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए अपने शतक और पाकिस्तान टीम की जीत को ‘गाजा में पीड़ित भाइयों और बहनों’ को समर्पित किया था. श्रीलंका के खिलाफ रिज़वान की शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया था. इस शानदार जीत के बाद रिजवान ने ट्वीट करके गाज़ा के पीड़ितों के समर्थन में एक पोस्ट किया था, जिसका सैकड़ों भारतीय फैंस ने विरोध किया था.

इजरायल के राजदूत ने पाकिस्‍तान टीम की जमकर खिंचाई

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई-वोल्‍टेज मैच पर नजर केवल इन दो देशों के क्रिकेट फैन्‍स की ही नहीं होती बल्कि अन्‍य देश भी इसमें खासी दिलचस्‍पी रखते हैं. वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की हार पर इजरायल की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोहम्‍मद रिजवान ने बीते दिनों वर्ल्‍ड कप में अपनी सेंचुरी गाजा में रह रहे लोगों को समर्पित की थी. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पड़ोसी देश की हार के बाद भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने पाकिस्‍तान टीम की जमकर खिंचाई की.अब भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन का बयान सामने आया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम और वहां के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर तंज भी कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत हमास को समर्पित नहीं कर पाया।

गिलोन ने क्या कहा?


नाओर ने लिखा- हमें खुशी है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। मैच के दौरान हमारे भारतीय मित्रों ने पोस्टर दिखाकर कर इस्राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इससे हम बेहद भाव विभोर हैं। नाओर ने उसी फैन का पोस्टर भी शेयर किया। पोस्टर में पीएम मोदी और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को साथ देखा जा सकता है। पोस्टर पर लिखा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में इस्राइल के साथ खड़ा है।

इज़राइल ने की भारत की सराहना

अब इज़राइल ने भी खुलकर रिजवान के इस सोशल मीडिया पोस्ट का खुलकर विरोध किया है, और भारत द्वारा इज़राइल को किए गए समर्थन की सराहना की है. इज़राइल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा कि, “हम भारतीय मित्रों द्वारा इज़राइल के लिए दिखाई गई अपनी एकजुटता से खुश हुए हैं. हमें खुशी है कि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विजयी हुआ, और पाकिस्तान अपनी जीत का श्रेय हमास के आतंकवादियों को नहीं दे सका.”

रिजवान ने गाजा को लेकर किया था ट्वीट


इससे पहले पाकिस्तान के रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद बड़ा बयान दिया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिजवान ने शतक जड़ा था। उन्होंने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद रिजवान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- यह जीत गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत स्वागत और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बेहद आभारी हूं।

वकील विनित जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद रिज़वान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय दर्शकों ने “जय श्री राम” के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान नीदरलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच के दौरान नमाज़ पढ़ते हुए दिखाई दिए थे, जिसकी वजह से उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनित जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने ट्वीट पर पोस्ट करके लिखा कि, “खेल की भावना को जीवित रखने के लिए, अधिवक्ता विनीत जिंदल ने 6 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट मैच के दौरान “नमाज़” की पेशकश करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में शिकायत दर्ज की.”

हमास- इजरायल युद्ध

बता दें कि हमास आतंकी संगठन द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद अब इन दिनों इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. युद्ध जैसे हालातों के बीच अबतक करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने उत्‍तरी गाजा में रहने वाले लोगों को क्षेत्र जल्‍द से जल्‍द खाली करने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गाजा पर इजरायल और भीषण एक्‍शन लेने वाला है.पाकिस्‍तान के अलावा कई खाड़ी देशों ने इजरायल द्वारा हमास पर किए गए हमले का विरोध किया था. इसी कड़ी में बीते दिनों पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोहम्‍मद रिजवाबन का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ हाई स्‍कोरिंग मैच में 131 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद अपनी पारी को गाजा में रह रहे लोगों को समर्पित कर दिया था.

पाकिस्तानी टीम 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में लगातार आठवीं बार शिकस्त दी। अब भारत का सामना 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तानी टीम 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से चिन्नास्वामी में भिड़ेगी।

Back to top button