Close
खेल

केन विलियमसन की धुँवाधार बैटिंग,10 पारियों में ठोका चौथा शतक

नई दिल्ली – केन विलियम्सन का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है।न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक ठोक दिया है।उनके इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया।विलियम्सन का यह पिछली 10 पारियों में चौथा शतक है।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया था।

विलियमसन ने सबसे कम पारियों में 32 शतक लगाए

केन विलियमसन ने मैच की दूसरी पारी में नाबाद 133 रन की पारी खेली। 260 बॉल की पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए। विलियमसन का 32वां टेस्ट शतक सिर्फ 172 पारियों में आया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 32 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था। स्मिथ ने 174 पारियों में ऐसा किया था।

विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच 51 शतक लगाए हैं।दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (45) दूसरे और रिकी पोंटिंग (41) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्रमश: 118, 109, 43 और 133 (नॉट आउट) रन की पारियां खेलीं।दक्षिण अफ्रीका से पहले विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 57 और 26 (नाबाद) रन बनाए थे।पाकिस्तान से पहले केन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 11, 104, 11, 13 रन की पारियां खेली थीं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, नील वैगनर और विलियम ओरूर्के।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), क्लाइड फोर्च्यून, रेनार्ड वान टोंडर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, शॉन वॉन बर्ग, डेन पीड्ट, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।

Back to top button