Close
कोरोनाटेक्नोलॉजी

DRDO ने कोरोना मरीजों के लिए विकसित किया SpO2 ऑक्सीजन सिलिंडर प्रणाली

नई दिल्ही – आज पूरा देश कोरोना की भयानक महामारी से जूझ रहा हैं। जिस तरफ देखे सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बड़ी बड़ी कतारे दिख रही हे। जितनी तेजी से कोरोना की दूसरी लहार फैलती जा रही हैं उससे मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी होती जा रही हैं। साथ ही में कोरोना से लड़ रहे मरीजों को ऑक्सीजन न मिल पाने से लगातार मोत के आंकड़े सामने आ रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने मरीजों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन मिल सके उस वजह से परसो बड़ा फैसला लिया। और औद्योगिक एकायो को ऑक्सीजन सिलिंडर न भेजकर सिर्फ हॉस्पिटल एवं कोरोना मरीजों को भेजने का एलान किया। मगर इतना काफी नहीं क्यूंकि हर दिन ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की मोत हो रही हैं।

जिसके चलते अब भारत की रक्षा विभाग के DRDO (Defence and Research Development Organization) ने ऑक्सीजन सिलिंडर का विकल्प ढूंढ लिया। SpO2 ऑक्सीजन प्रणाली को DRDO की Defence Bio-Engineering and Electro Medical Laboratory (DEBEL) ने विकसित की।

SpO2 एक लेवल सेट करते हुए व्यक्ति को हाइपोक्सिया की स्थिति में जाने से बचाता है, जो ज्यादातर मामलों में घातक है। इस विकल्प का उपयोग अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जहां ऑक्सीजन की उपलब्धता कम होती है वहां तैनात सैनिकों के लिए किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ ये कोरोना मरीजों के लिए भी यह काफी मददगार साबित होगी।

Back to top button