x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हुक्का पार्लर में मुंबई पुलिस की छापेमारी,हिरासत में Munawar Faruqui


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी कर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिगबॉस फेम मुनव्वर फारूकी को हिरासत (Munawar Faruqui Detained) में ले लिया था. हुक्का पार्लर में अवैध सेवन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी (Hukka Parlour Raid) करने पहुंची थी. हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है. रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था.”

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिर से पुलिस की गिरफ्त में मुनव्वर

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी थी, जहां उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था. क्योंकि ये एक Cognizable (संगीन) अपराध है. इसके लिय उन्हें दंडित कर छोड़ दिया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस की मानें तो सिटी फोर्ट एरिया में हुक्का पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था और मंगलवार को छापेमारी के दौरान 4400 नकद और 13500 रुपए मूल्य के नौ हुक्का पॉट जब्त किए गए. पुलिस ने मामला दर्ज किया और अभी भी उस जगह पर तलाशी कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्लर में तंबाकू प्रोडक्ट्स के साथ निकोटिन का उपयोग हुक्का पार्लर में किया रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मुनव्वर पर लगी थी ये धाराएं

फारूकी और बाकियों पर सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट सहित आईपीसी की धारा 283 (Danger or Obstruction in public way or line of navigation), धारा 336 (act endangering life or personal safety of others) लगी थ. उन्होंने लिखा है कि थका हुआ हूं और ट्रैवल कर रहा हूं। इस फोटो में मुनव्वर के चेहरे पर टेंशन की शिकंज नजर नहीं आ रही है.

Back to top button