Close
मनोरंजन

एक्ट्रेस चंद्रिका साहा के पति ने 15 महीने के बच्चे को जमीन पर पटका

मुंबई – एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. चंद्रिका साहा का आरोप है कि उनके पति ने उनके 15 महीने के बच्चे को कई बार फर्श पर पटका, जिससे उसे गंभीर चोट आई है. चंद्रिका की शिकायत पर मुम्बई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

41 वर्षीय चंद्रिका का आरोप है कि उनके पति अमन मिश्रा (21) ने बेडरूम में जमीन पर पटक-पटक कर बच्चे को बहुत पीटा. इसके बाद एक्ट्रेस ने तुरंत इस मामले की जानकारी बांगुर नजर पुलिस स्टेशन में दी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस का कहना है कि जब वह घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका बच्चा घायल है. उन्होंने सीसीटीवी रिकॉर्ड की जांच की तो उन्हें वह दंग रह गईं.

चंद्रिका ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब वो घर में किचन के अंदर काम कर रही थीं तो उन्होंने अपने बेटे के रोने की आवाज़ सुनी. इसके बाद उन्होंने अमन से उसे देखने के लिए कहा. अमन उसे बेडरूम में लेकर चला गया. पर कुछ देर बाद फिर चंद्रिका को बेटे की ज़ोर ज़ोर से रोने की आवाज़ आई. जब वो कमरे में पहुंचीं तो उनका बेटा जमीन पर पड़ा था.

इसके बाद चंद्रिका अपने बेटे को लेकर पास के अस्पताल गई. फिलहाल उनके बेटे की हालत ठीक है. बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो नन्हें से बच्चे पर पति का जुल्म साफ दिखाई पड़ गया. फुटेज में बेटे उनका पति जमीन पर पटकता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद चंद्रिका सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस के पास गई और मामला दर्ज कराया.

Back to top button