x
खेल

IND vs SA : जीत की ओर साउथ अफ्रीका! बुमराह ने जगाई भारत की उम्मीद, 101/2 SA


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2021) के बीच केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है, जहां मेजबान साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में लग रही है. भारत से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए.

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन (48 नाबाद) ने जबरदस्त साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एल्गर का विकेट हासिल कर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई. हालांकि, मैच अभी भी साउथ अफ्रीका के पक्ष में दिख रहा है, जिसे अगले दो दिनों में सिर्फ 111 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट हासिल करने होंगे.

टीम इंडिया की ओर से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर एडन मार्करम को मोहम्मद शमी ने जल्द ही पवेलियन लौटा दिया. मार्करम को तीसरे स्लिप में केएल राहुल ने कैच किया. शमी ने इस सीरीज में चौथी बार मार्करम का विकेट हासिल किया. भारत को यहां से साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाने की उम्मीद थी, लेकिन एल्गर और पीटरसन ने उन इरादों पर पानी फेर दिया.

पहली पारी की तरह पीटरसन ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कुछ बेहतरीन शॉट जमाए और बाउंड्री बटोरी. वहीं एल्गर को किस्मत का साथ मिलता रहा और दो मौकों पर उनका कैच स्लिप से कुछ ही इंच पहले गिर गया. ऐसा ही एक बड़ा जीवनदान एल्गर को मिला DRS की मदद से. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर को अंपायर ने LBW आउट दे दिया.

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा. चेतेश्वर पुजारा (9) और अजिंक्य रहाणे (1) दिन के पहले दो ओवरों में ही आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की, लेकिन कोहली (29 रन, 143 गेंद) की धैर्य भरी पारी ज्यादा भी लंच के बाद निपट गई. भारत की ओर से सिर्फ ऋषभ पंत का बल्ला चला, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया. वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जमाने वाले भारत और एशिया के पहले विकेटकीपर बने. पंत 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन (4), कगिसो रबाडा (3) और लुंगी एनगिडी (3) को सफलताएं मिलीं.

Back to top button