Close
मनोरंजन

बड़े मियां छोटे मियां’ के इवेंट में अक्षय-टाइगर पर लोगो ने फेके पत्थर और चप्पलें -वीडियो

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। इस फिल्म को ईद के आसपास रिलीज किया जाना है। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। लेकिन वहां इस इवेंट में महौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है, जिसके वजह से ये सब हुआ है।

लखनऊ वासियों के लिए शेयर किया वीडियो

‘बड़े मिया छोटे मियां’ एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने 27 फरवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर प्रमोशन का एक नया वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में फैंस के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मस्ती साफ दिखाई दे रही है।वीडियो को शेयर करते हुए बड़े मियां और छोटे मियां ने लखनऊ वासियों पर प्यार लुटाया। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक धमाकेदार दिन के लिए टीम ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तरफ से लखनऊ शहर को बहुत बड़ा शुक्रिया।”

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इवेंट में हुआ लाठीचार्ज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान स्टार्स ने वहां कई स्टंट भी किए। इसके अलावा दोनों स्टार्स धमाकेदार डांस भी करते नजर आए। जिसे देखने के लिए इवेंट में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि उन्होंने बैरिकेड तोड़ डाले। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। इसको देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ को नियंत्रिण में लाया गया। लेकिन इस लाठीचार्ज के दौरान लोगों की चप्पल बीच छूट गई, जिससे लोग काफी नाराज दिखाई दिए। लोगों ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकना और पत्थरबाजी शुरू कर दी। लेकिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को समय रहते वहां से निकाल लिया गया और इस हादसे में दोनों ही स्टार्स बाल-बाल बचे। इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी कई जगहों पर की गई है। यह फिल्म अपने ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स की वजह से चर्चा में है।फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प कॉम्पिटीटर के रोल में हैं और इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं।इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।यह ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Back to top button