Close
भारत

राज्यसभा के लिए 11 लोग चुने जाएंगे निर्विरोध,जिसमे विदेश मंत्री जयशंकर और डेरेक ओब्राय न शामिल

नई दिल्ली – डेरेक ओ ब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्रकाश बारिक शामिल हैं.अब उच्च सदन में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल सीटें 105 हो गई हैं। जबकि कांग्रेस की एक राज्यसभा में कम हो गई.

24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होनी थी, लेकिन अब मतदान नहीं होगा. टीएमसी के तीन और बीजेपी के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा. डेरेक ओब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्राकाश बारिक शामिल हैं. अब उच्च सदन में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल सीटें 105 हो गई हैं, जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है.

जयशंकर गुजरात से दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. उनके अलावा, बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को पहली बार राज्यसभा पहुंचने का मौका मिला है. वहीं, कांग्रेस ने नामांकन नहीं भरने का ऐलान किया था. गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 156 विधायक हैं और कुल सीटें 182. वहीं, बीजेपी के पास तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय थी.

Back to top button