Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इंस्टा पर सायरा बानो का डेब्यू,दिलीप कुमार संग तस्वीर की शेयर

मुंबई – हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने अपना इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है. दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है. । जिस मौके पर पहली पोस्ट दिवंगत पति दिलीप कुमार के नाम तस्वीर के साथ शेयर की है। हिंदी सिनेमा में कई जोड़ियां ऐसी भी रही हैं जिन्हें आने वाले वक्त में भी याद किया जाएगा. दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार एक ऐसा नाम हैं जिन्हें हिंदी सिनेमा का अहम हिस्सा भी माना जाता है. भले ही अब वो सबसे बीच नहीं हैं लेकिन उनका ज़िक्र हमेशा होता रहेगा. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. आज यानी 7 जुलाई को दिलीप कुमार को गुजरे दो साल पूरे हो गए हैं. दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

आपको बताते चलें, सायरा बानो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने तस्वीरे शेयर कर पोस्ट लिखी है जिसमें वे पति दिलीप के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटोज को साझा करते हुए सायरा ने लिखा, ‘सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं। सायरा का ये शायरना अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया है कि वह यहां पर दिलीप कुमार साहब की लाइफ से जुड़ी किस्से-कहानियां सुनाती रहेंगी. दिलीप साहब की लाइफ को सभी के साथ शेयर करेंगी. सायरा बानो के डेब्यू पर तमाम सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेलकम कर रहे हैं.

साल 1952 में दिलीप कुमार की फिल्म ‘आन’ रिलीज हुई थी उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज 8 साल थी। सायरा उसी उम्र से दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। महज 22 साल की कम उम्र में ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग शादी कर ली थी। उस समय दिलीप की उम्र 44 साल थी। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। आज भी सायरा बानो को दिलीप कुमार की याद सताती है।

Back to top button