Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का रोमांटिक गाना ‘तुम क्या मिले’ हुआ आउट

मुंबई – धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया गया है। करण जौहर एक बार फिर सात साल बाद डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर देखकर आप उसमें लार्जर दैन लाइफ वाले फैमिली ड्रामा का हर वो डोज देख पाएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और अदाकारा आलिया भट्ट स्टारर निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक बेहद रोमांटिक ट्रैक जारी हुआ है। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट कश्मीर की वादियों में रोमांस से भरे नजर आ रहे हैं। ये गाना यश चोपड़ा की फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने को याद दिला देने वाला है। फिल्म के इस गाने को निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने गुरू यश चोपड़ा को ही डैडिकेट किया है।

इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। जबकि, गाने को संगीत प्रीतम ने दिया है। फिल्म के इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने की कोरियोग्राफी जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने की है। इस फिल्म को अब सिनेमाघर पहुंचने में सिर्फ 1 महीने का वक्त बाकी है। फिल्म 28 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। करण जौहर की ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भटट्ट के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लीड रोल में है।

Back to top button