Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मालदीव पहुंची रश्मि देसाई, ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन दिखाई हॉट अदाएं

मुंबई – टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री रश्मि देसाई इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. मालदीव से रश्मि ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. रश्मि ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी नेकलाइन काफी डीप है. रश्मि ने बीच किनारे रात में एक पेड़ के पास खड़े होकर एक फोटोशूट करवाया है.

रश्मि का ये अंदाज अच्छे-अच्छों के होश उड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर रश्मि की तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गई हैं. बता दें कि रश्मि ने सबसे पहले टीवी शो उतरन में टप्पू यानी तपस्या के किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें इस सीरियल ने घर-घर में पहचान दिला दी थी. रश्मि की पॉपुलैरिटी में तब और इजाफा हो गया था जब वह बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं.

रश्मि ये शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने लंबी पारी खेली थी, खासकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नोक -झोंक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रश्मि इसी साल एक वेबसीरीज में भी डेब्यू करती नजर आई थीं जिसका नाम तंदूर था. इस सीरीज में रश्मि के काम को काफी सराहा गया था. इसके अलावा वह एक म्यूजिक वीडियो के कहते भी चर्चा में थीं.

Back to top button