Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने रखा अपनी बेबी गर्ल का नाम

मुंबई – आलिया ने नन्ही परी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद से ही आलिया ने करीबी दोस्तों और मीडिया से प्राइवेसी की दर्ख्वास्त की है। कपूर और भट्ट फैमिली में खुशियों का माहौल है। बेटी के पैदा होने के बाद से ही फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिरकार कपल अपनी नन्ही परी का नाम क्या रखेगा। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और कपल ने बेटी को एक प्यारा सा नाम दिया है। आलिया भट्ट ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नन्ही परी का नाम राहा रखा गया है। ये नाम किसी और ने नहीं बल्कि राहा की दादी और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने उन्हें दिया है।

आलिया भट्ट ने पोस्ट के साथ राहा का मतलब भी शेयर किया है। आलिया भट्ट ने लिखा है, “हमने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है, जो उसकी दादी ने चुना है। राहा का मतलब बहुत ही खूबसूरत है। राहा का मतलब होता है, भगवान से मिलाने वाली राह। अपने नाम की ही तरह जब राहा (Raha) हमारी जिंदगी में आई तो हमें वो सब कुछ फील हुआ जो इसके नाम का मतलब है। थैंक यू राहा हमारी फैमिली में आने के लिए। तुम्हारे आने के बाद हमें ऐसा लग रहा है कि हमारी जिंदगी अभी-अभी शुरू हुई है।”

बच्ची का नाम आलिया ने बेहद ही अनोखे अंदाज में शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ब्लर तस्वीरों में सारा ध्यान टंगी हुई बार्सेलोना की जर्सी पर केंद्रित किया है। इस ड्रेस पर राहा लिखा हुआ है। ब्लू और रेड लाइनिंग की इस टी शर्ट और शॉर्ट्स को फ्रेम कर दीवार पर लगाया गया है। वहीं, तीनों की तस्वीर ब्लर है, जिसमें रणबीर और आलिया अपनी प्यारी सी बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। फैंस इस तस्वीर को बेटी की पहली झलक बता रहे हैं।

Back to top button