Close
टेक्नोलॉजी

Samsung ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट रिंग,एक क्लिक पर तैयार कर देगी हेल्थ रिपोर्ट

नई दिल्लीः पेरिस में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान एक नए डिवाइस- Galaxy Ring से भी पर्दा उठा. Galaxy Watch7 और Galaxy Watch Ultra के साथ सैमसंग ने इस स्मार्ट अंगूठी को भी पेश किया. हेल्थ और फिटनेस डिवाइस के तौर पर यह कंपनी को वियरेबल सेगमेंट में अच्छी बढ़त दिला सकती है. आइए इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

तीन कलर और नौ साइज ऑप्शन

24 जुलाई से सैमसंग स्मार्ट रिंग मिलना शुरू हो जाएगी. यह रिंग सैमसंग की एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर काम करती है. सैमसंग ने इसे तीन कलर- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें नौ साइज मिलते हैं, ताकि अलग-अलग लोग उंगली में आराम से पहन सकें.

Galaxy Ring: सैमसंग हेल्थ ऐप का सपोर्ट

गैलेक्सी रिंग को सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. रिंग आपको बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे हेल्थ डेटा देखना का मौका देती है. यह रिंग लोग कितने घंटे सोए आदि जैसी बातें रिकॉर्ड करती है. इसमें आपको स्लीप स्कोर, खर्रांटों का डेटा, सोते समय की मूवमेंट, हार्ट रेट, सांस लेने की दर आदि जैसी चीजों का डेटा मिलेगा.

Galaxy Ring: वजन और कीमत

इस स्मार्ट अंगूठी के वजन की बात करें तो इसका वजन 2.3 ग्राम से लेकर 3.0 ग्राम तक है. गैलेक्सी रिंग का वजन इसके साइज पर निर्भर करता है. इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है, और ये रिंग 10ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है. इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 33,315 रुपये) है. AI टेक्नोलॉजी के साथ यह आपकी सेहत का ख्याल रखने का बेहतरीन जरिया हो सकती है.

Galaxy Ring Price and Availability in India

सैमसंग गैलेक्सी रिंग को अनपैक्ड 2024 इवेंट के दौरान पेश किया गया है। इसकी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 34 हजार रुपये है। बात करें उपलब्धता कि तो प्री-ऑर्डर के लिए ये डिवाइस चुनिंदा बाजारों में 10 जुलाई 2024 से उपलब्ध होगा। जबकि, खरीदने के लिए 24 जुलाई 2024 से स्मार्ट रिंग को उपलब्ध किया जाएगा। गैलेक्सी रिंग के टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर जैसे 3 कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Galaxy Ring पांच से लेकर 13 तक के नौ साइज में उपलब्ध है. इस वियरेबल डिवाइस साइज़िंग किट के साथ ऑफर किया जाएगा जो आपको नौ साइज ऑप्शन्स में से सही फिट खोजने में मदद करेगा. इसमें 8MB की मेमोरी और ये एक PPG (फोटोप्लेथिस्मोग्राफी) सेंसर से लैस है जो यूजर्स को उनके दिल की धड़कन की अनियमित लय का पता लगाने देता है. इसमें टेम्परेचर सेंसर और एक्सेलेरोमीटर शामिल है जो पहनने वालों को उनकी वेल-बीइंग के बारे में इनसइट्स देता है. ये सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ काम करता है.

गैलेक्सी AI टच

सैमसंग के हाल ही के गैलेक्सी डिवाइस की तरह, गैलेक्सी रिंग में भी गैलेक्सी AI टच दिया गया है. एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स जैसी गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ, गैलेक्सी रिंग अलग-अलग मेट्रिक्स के साथ एक डिटेल्ड हेल्थ रिपोर्ट तैयार करती है और पहनने वालों को सुझाव देती है. इसमें नींद के पैटर्न के बारे में डेटा देने और बेहतर आदतें बनाने के लिए स्लीप AI एल्गोरिदम की सुविधा है. स्लीप स्कोर और खर्राटों के विश्लेषण के साथ, ये वियरेबल नींद के दौरान हरकत, नींद की देरी और हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट जैसे नींद के मेट्रिक्स देता है. रिंग के जरिए साइकिल ट्रैकिंग के साथ-साथ मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक किया जा सकता है.

दिल की धड़कनों के बारे में इंस्टैंट अलर्ट

सैमसंग गैलेक्सी रिंग सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए हार्ट रेट अलर्ट के जरिए दिल की धड़कनों के बारे में इंस्टैंट अलर्ट भी देगा. ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन और इनएक्टिव अलर्ट भी डिवाइस पर मौजूद है. इसके अलावा, रिंग का इस्तेमाल कुछ टैप के साथ पेयर्ड गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन पर फोटो लेने या अलार्म बंद करने के लिए किया जा सकता है. यूजर्स सैमसंग फाइंड पर फाइंड माई रिंग के साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन के जरिए गैलेक्सी रिंग की लोकेशन भी पा सकते हैं.

ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी ऑफर

ये वियरेबल डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट है और 10 ATM वाटर रेजिस्टेंस के लिए सर्टिफाइड है. इसमें टाइटेनियम ग्रेड 5 बिल्ड है और यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी ऑफर करता है. गैलेक्सी रिंग को एंड्रॉइड 11.0 या उससे ऊपर और न्यूनतम 1.5GB मेमोरी वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है. इसकी बैटरी 361mAh की है और इसे 30 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

कॉल रिसीव करने या कट करने से लेकर अलार्म को बंद फीचर्स

बात करें अन्य फीचर्स की तो सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग में आपको कॉल रिसीव करने या कट करने से लेकर अलार्म को बंद करने जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। अगर रिंग कहीं खो भी जाए तो आप फाइंड माय रिंग जैसे फीचर से इसे ढूंढ सकेंगे। इतना ही नहीं, रिंग के जरिए आप अपने सैमसंग गैलेक्सी फोन को भी कंट्रोल कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में पहले से भी अन्य कंपनियों की स्मार्ट रिंग उपलब्ध हैं जो 5000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हैं। हालांकि, फीचर्स और डिजाइन के साथ अधिक कीमत की स्मार्ट रिंग भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

शारीरिक और मानसिक तौर पर कितने स्वस्थ हैं और कितने नहीं?

वहीं, अगर इस स्मार्ट रिंग के अन्य फीचर्स पर गौर करें तो आपकी हेल्थ रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भी इस रिंग में AI टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। आप शारीरिक और मानसिक तौर पर कितने स्वस्थ हैं और कितने नहीं? इसका पता भी रिंग से तैयार हुई हेल्थ रिपोर्ट से पता चल सकेगा। आपके द्वारा दिनभर की जाने वाली एक्टिविटी के हिसाब से रिंग तय करती है कि आप कितने फिट हैं।

Back to top button