Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

प्रभास की Kalki 2898 AD ने बनाया ये रिकॉर्ड-जानें

मुंबई – प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और हर रोज दमदार कारोबार कर रही है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कई फिल्मों को मात दी है, वहीं अब सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है और भारत में 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मंडे कलेक्शन में ‘कल्कि 2898 एडी’ 10.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब मंगलवार यानी 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. जिसके मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 9 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने कुल 525.95 करोड़ रुपए छाप लिए है.

‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कई फिल्मों को दी मात

ये फिल्म हर रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। ये फिल्म गत 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसके बाद से ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कई फिल्मों को मात दी है। वहीं अब इसने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है और भारत में 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।

इस साल पहले सप्ताह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘कल्कि 2898 AD’ 2024 की हिंदी फिल्मों में पहले सप्ताह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने एक सप्ताह में हिंदी में 162.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसने ‘फाइटर’ (146.5 करोड़) के पहले हफ्ते के कारोबार को पीछे छोड़ दिया है। ‘कल्कि 2898 AD’ भारत और दुनियाभर में 2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म भी बन चुकी है। ‘फाइटर’ (358.89 करोड़) को पछाड़ इसने पहले सप्ताह में दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये कमाए हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘गदर 2’ को पछाड़ा

‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपनी शानदार कमाई के साथ सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है. ‘गदर 2’ पिछले साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने भारत में कुल 529.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ‘गदर 2’ भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में सातवें नंबर पर थी. लेकिन अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 529.45 करोड़ कमाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

‘कल्कि 2898 AD’ को मिले सबसे ज्यादा दर्शक

‘कल्कि 2898 AD’ 2024 की ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे सबसे ज्यादा दर्शक मिले हैं। पहले यह रिकॉर्ड ‘हनुमान’ के नाम था, जिसने 1.44 करोड़ दर्शक प्राप्त किए। इसके बाद ‘फाइटर’ को 1.17 करोड़ दर्शक मिले और अब 2 करोड़ दर्शक के साथ ‘कल्कि’ पहले पायदान पर है। इसके अलावा ‘बाहुबली’ (650 करोड़ रुपये) और ‘सलार’ (617.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए ‘कल्कि’ (900 करोड़) प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

फिल्म ने कुल 525.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो गत 8 जुलाई 2024 (सोमवार) तक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 10.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं अब 9 जुलाई 2024 यानी मंगलवार 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने कुल 525.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

वर्ल्डवाइड भी दमदार है फिल्म का कलेक्शन

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साई-फाई एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं. फिल्म भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बी खूब कमा रही है. 11 दिनों में इसने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिलहाल अपडेटेड आंकड़े आना बाकी है.

अन्य रिकॉर्ड

‘कल्कि 2898 AD’ दुनियाभर में पहले सप्ताह में अब तक की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। ‘बाहुबली 2’, ‘KGF 2’, ‘RRR’, ‘जवान’, ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘दंगल’ के बाद 8वीं फिल्म है। इसके अलावा ‘बाहुबली 2’, ‘KGF 2’ और ‘RRR’ के बाद ‘कल्कि 2898 AD’ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है। बता दें कि ‘कल्कि 2898 AD’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन और अन्ना बेन भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा विजय देवरेकोंडा और दुलकर सलमान का कैमिये भी है.

Back to top button