Close
टेक्नोलॉजी

Lava Blaze X स्‍मार्टफोन लॉन्‍च,15 हजार में स्मार्टफोन

नई दिल्ली – लावा ने भारतीय बाजार में एक और सस्ते स्मार्टफोन को एंट्री दे दी है। जिसे Lava Blaze X नाम से लॉन्च किया गया है। डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें कम बजट में 3D कर्व एज डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्लास बैक डिजाइन, 8 जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज जैसी कई खूबियों हैं। आइए, आगे कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Lava Blaze X Specifications

Lava Blaze X में 6.67 इंच का Full HD+ कर्व्‍ड AMOLED डिस्‍प्‍ले है। इसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 800 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है और यह HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है। Lava Blaze X में मीड‍ियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम दी गई है। स्‍टोरेज 128 जीबी तक है। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है और एंड्रॉयड 15 में भी अपग्रेड होगा। Lava Blaze X में 64MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, जोकि सोनी का सेंसर है। साथ में 2MP का एक और कैमरा है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए लावा फोन का वजन 183 ग्राम है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन की कीमत

8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम) वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन 1 हजार रुपये के बैंक ऑफर के बाद यही वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलने वाला है। तीनों ही मॉडल्स में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन की खासियत की बात करें ये काफी लाइटवेट आने वाला है। कम वेट होने की वजह से ये देखने में काफी अच्छा होने वाला है। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी आपका काफी अच्छा होगा। यही वजह है कि आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस फोन के डिस्प्ले में आपको कलर्स काफी अच्छे मिलते हैं।

Back to top button